Watch: आज भी कायम है इरफान पठान का जलवा, पांच गेंद में डिफेंड किए 5 रन; देखें लास्ट ओवर का पूरा रोमांच
Legends League Cricket 2024: लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 के पहले मैच में इरफान पठान ने खूब जलवा बिखेरा. उन्होंने आखिरी ओवर में बॉलिंग करके खूब धमाल मचाया.
Irfan Pathan Defend 12 Runs last over: 20 सितंबर को लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC 2024) का आगाज हुआ, जिसके पहले मैच में कोणार्क सूर्याज और मनिपाल टाइगर्स आमने-सामने आए. यह लो-स्कोरिंग मैच रहा, जिसमें कोणार्क की टीम ने महज 2 रन के करीबी अंतर से रोमांचक जीत दर्ज की है. इस बीच विजेता टीम के कप्तान इरफान पठान का आखिरी ओवर खूब चर्चा में है, जिसमें उन्होंने 12 रन डिफेंड किए हैं. कोणार्क सूर्याज ने पहले खेलते हुए 104 रन बनाए थे. जवाब में हरभजन सिंह की कप्तानी वाली मनिपाल टाइगर्स लड़खड़ाती हुई 100 रन के पार तो आ पहुंची, लेकिन 2 रन से मैच हार गई.
छा गए इरफान पठान
मनिपाल टाइगर्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए 12 रन बनाने थे. इरफान ने पहली गेंद ही वाइड फेंकी और जब ओवर की पहली ऑफिशियल गेंद फेंकी गई तो अनुरीत सिंह ने छक्का जड़ दिया. इससे मनिपाल को 5 गेंद में 5 रनों की जरूरत थी. इसके बाद कोणार्क के कप्तान इरफान ने गेंद में गति ही नहीं दी, जिससे अनुरीत सिंह और ओबस पियेनार के लिए बड़े शॉट लगा पाना मुश्किल हो रहा था.
आलम यह था कि मनिपाल को आखिरी गेंद पर जीत के लिए 3 रन बनाने थे. ओबस ने हवाई शॉट खेला और बाउंड्री पर अंबाती रायडू ने उल्टी दिशा में भागते हुए कैच पकड़ कर कोणार्क सूर्याज की जीत में अहम भूमिका निभाई.
Irfan Pathan defended 5 runs in the last 5 balls in the LLC. 🤯🚨pic.twitter.com/4RbtgzrQRH
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 21, 2024
पूरे मैच में बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन
इस पूरे मैच में ही बल्लेबाज संघर्ष करते दिखे. कोणार्क सूर्याज की ओर से 10 बल्लेबाज क्रीज पर बैटिंग करने आए, जिनमें से 5 दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. दूसरी ओर मनिपाल की ओर से 9 बल्लेबाज मैदान में उतरे, लेकिन उनमें से 6 ने 10 रन का आंकड़ा भी नहीं छुआ. मैच में रॉबिन उथप्पा, मनोज तिवारी, रॉस टेलर और युसुफ पठान जैसे धाकड़ बल्लेबाज भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए.
यह भी पढ़ें:
IND vs BAN: नंबर 3 पर बैटिंग की जिद, पहले फ्लॉप और अब हुए हिट, शुभमन गिल का नया अवतार