Irfan Pathan father in law death: पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान के ससुर मिर्जा फारूख बेग का इंतकाल हो गया है. इस बात की जानकारी खुद इरफान पठान ने ट्वीट कर दी है. पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने अपने ट्वीट में लिखा है कि मेरे ससुर मिर्जा फारूख बेग अब इस दुनिया में नहीं हैं... अल्लाह उन्हें जन्नत नसीब करें. आप सब उनके लिए दुआं करें. बहरहाल, इरफान पठान का ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.


4 फरवरी 2016 को हुई थी इरफान पठान की शादी


दरअसल, पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान इन दिनों कमेंट्री कर रहे हैं. इस वक्त वह आईपीएल 2023 सीजन में कमेंट्री टीम का हिस्सा हैं. इरफान पठान की शादी 4 फरवरी 2016 को हुई थी. इरफान पठान की वाइफ का नाम सफा बेग है. सफा बेग सऊदी अरब की रहने वाली हैं. इरफान पठान की वाइफ सफा बेग शादी से पहले एक मशहूर मॉडल भी रह चुकी हैं. हालांकि, अब वह ग्लैमर से काफी दूर रहती हैं और इसी वजह से इरफान की वाइफ अपने चेहरे को हमेशा ढक कर रखती है और कैमरे के सामने नहीं आती हैं.






सऊदी अरब के बिजेनसमैन थे इरफान पठान के ससुर मिर्जा फारूख बेग


पिछले दिनों इरफान पठान की वाइफ सफा बेग कुछ तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. बताते चलें कि पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान के ससुर मिर्जा फारूख बेग सऊदी अरब के बिजेनसमैन थे. वहीं, साफा और इरफान की मुलाकात दुबई में हुई थी. साफा का जन्म 28 फरवरी 1994 को हुआ था और वो सऊदी आराम के जेद्दा में बड़ी हुई हैं और वहीँ से अपनी पढाई भी पूरी की. फिलहाल, इरफान और साफा  का बेटा भी है. दोनों के बेटे का नाम इमरान खान पठान है.


ये भी पढे़ं-


Preity Zinta: जब अपनी टीम के लिए बनाए थे 120 आलू के पराठे, पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति ज़िंटा ने किया बड़ा खुलासा


KKR vs GT 1st Innings Highlights: कोलकाता ने दिया गुजरात को 180 रनों का लक्ष्य, रहमनुल्लाह गुरबाज ने खेली 81 रनों धुआंधार पारी