पठान ने कहा, टीम इंडिया को मिले स्टोक्स जैसा ऑलराउंडर, युवराज बोले- आप कम नहीं थे
मैनचेस्टर में हुए दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज पर इंग्लैंड की जीत के हीरो बेन स्टोक्स रहे. स्टोक्स पिछले कुछ सालों से मौजूदा क्रिकेट जगत में सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर बनकर उभरे हैं.
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के हालिया प्रदर्शन ने एक बार फिर उन्हें मौजूदा दौर के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडरों में शामिल कर दिया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में स्टोक्स ने गेंद और बल्ले से कमाल किया और टीम को जीत दिलाई. स्टोक्स जैसे ऑलराउंडर की हर टीम को जरूरत होती है और यही भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान का भी मानना है. हाल ही में पठान ने स्टोक्स को लेकर एक ट्वीट किया, जिसके बाद पूर्व दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह और उनके बीच मजेदार चर्चा हुई.
'भारतीय टीम में स्टोक्स जैसे ऑलराउंडर की जरूरत'
मैनचेस्टर में हुए दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज पर इंग्लैंड की जीत के हीरो बेन स्टोक्स रहे. स्टोक्स पिछले कुछ सालों से मौजूदा क्रिकेट जगत में सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर बनकर उभरे हैं. खास तौर पर बीते एक साल में अपने प्रदर्शन के बाद से ही स्टोक्स लगातार चर्चा के केंद्र में हैं.
ऐसे में पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान ने स्टोक्स की अहमियत को लेकर कहा कि भारतीय टीम में भी ऐसे ही ऑलराउंडर की जरूरत है. इरफान ने अपने ट्वीट में लिखा, “अगर भारतीय क्रिकेट टीम को बेन स्टोक्स जैसा मैच विजेता ऑलराउंडर मिल जाए तो उसे दुनिया में कहीं भी हराना मुश्किल होगा.”
युवराज ने पूछा इरफान से सवाल
इरफान के इस ट्वीट पर भारत को 2011 का वर्ल्ड कप जिताने वाले सुपरस्टार ऑलराउंडर युवराज ने मजेदार जवाब दिया. युवराज ने लिखा, “तुम ये कह रहे हो कि हमारे पास ऐसा ऑलराउंडर नहीं है जो मैच जिता सके?”
इरफान भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने भी युवी को याद दिलाया कि वह रिटायर हो चुके हैं. पठान ने लिखा, “भाई युवराज सिंह आधिकारिक तौर पर रिटायर हो चुके हैं.” युवराज ने भी इरफान की तारीफ की और उन्हें याद दिलाया, “मुझे पता था, ऐसा कुछ बोलने वाले हो. वैसे आप भी कुछ कम नहीं थे.”
भारतीय क्रिकेट टीम लंबे समय से एक अच्छे ऑलराउंडर के लिए जूझ रही है. हालांकि, पिछले कुछ सालों में रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या ने ये जगह भरने की कोशिश की है. लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में पांड्या को सफलता भी मिली है. वहीं टेस्ट में भारतीय टीम इस जिम्मेदारी के लिए रविंद्र जडेजा और आर अश्विन पर भरोसा जताती रही और दोनों ने खुद को साबित भी किया है.
ये भी पढ़ें
IPL को लेकर सामने आई बड़ी जानकारी, इस दिन से शुरू होगा टूर्नामेंट