Watch: इरफान पठान ने भाई यूसुफ की गेंद पर लगाया जोरदार छक्का, फिर लग गए गले; दोनों भाइयों में दिखा अनोखा प्यार
Irfan And Yousuf Pathan: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें इरफान पठान भाई यूसुफ पठान पर छक्का लगाने के बाद उनके गले लगते हुए दिख रहे हैं.
Irfan And Yousuf Pathan Love: इरफान पठान ने बड़े भाई यूसुफ पठान की गेंद पर ज़ोरदार छक्का लगाकर अपनी टीम को दिलाई, लेकिन छक्का लगाने के बाद इरफान बड़े भाई यूसुफ के गले लग गए. दरअसल, एक चैरिटी मैच में इरफान और यूसुफ पठान अलग-अलग टीमों से एक दूसरे खिलाफ खेल रहे थे. मुकाबले में ऐसे हालात आ गए थे कि इरफान को भाई यूसुफ की गेंद मजबूरन छक्का लगाना पड़ा.
चैरिटी मैच वन वर्ल्ड और वन फैमिली के बीच खेला गया. मुकाबले में इरफान पठान वाली वन वर्ल्ड टीम को आखिरी 2 गेंदों में 3 रनों की दरकार थी. स्ट्राइक पर इरफान मौजूद थे और वन फैमिली की तरफ से उनके बड़े भाई यूसुफ पठान बॉलिंग करा रहे थे. इरफान ने भाई यूसुफ की गेंद पर कदम निकालकर शानदार जड़ा और वन वर्ल्ड को मुकाबले का विजेता बना दिया. लेकिन छक्का मारने के बाद इरफान जाकर यूसुफ पठान के गले लग गए, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया काफी तेज़ी के साथ वायरल हो रही है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि इरफान पठान बड़े भाई की गेंद पर कदम निकलाकर सामने की तरफ शानदार छक्का लगाते हैं. छक्का लगाने के बाद इरफान मुस्कुराते हुए यूसुफ पठान के पास जाते हैं और उनके गले लग जाते हैं. गले लगने के बाद यूसुफ ने छोटे भाई की पीठ थपथपाई. इसके बाद मैच खत्म हो गया और सभी खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम की तरफ चले गए. इस दौरान कॉमेंट्री कर रहे आकाश चोपड़ा ने कहा कि दोनों भाइयों में बहुत प्यार है.
Irfan Pathan finishes off in style with a Sixer
— Pritesh (@Priteshjoshi100) January 18, 2024
One World wins against One Family #IrfanPathan#YusufPathan#SachinTendulkar #YuvrajSingh#ParthivPatel#HarbhajanSingh
Good to hear Aakash Chopra as well in commentary box on Hotstar after ages. pic.twitter.com/xFIcsCsDsJ
बता दें कि मुकाबले में इरफान पठान ने वन वर्ल्ड के लिए 5 गेंदों में 12 रनों की छोटी मगर अहम पारी खेली. इसके अलावा दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने 16 गेंदों में 27 रन बनाए. वहीं अल्वीरो पीटरसन ने मुकाबले की सबसे बड़ी पारी खेली, जिन्होंने 50 गेंदों में 74 रन बनाए.
ये भी पढ़ें...