Happy Birthday Irfan: पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) हाल ही लीजेंड्स लीग और वर्ल्ड रोड सेफ्टी सीरीज़ में खेलेते हुए दिखाई दिए थे. गुजरात के बड़ौदा में जन्में इरफान पठान आज अपना 37वां जन्मदिन मान रहे हैं. इरफान अपने गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी शानदार खेल दिखाया करते थे. इरफान के पास शानदार स्विंग कराने की काबिलियत थी. बाएं हाथ का ये ऑलराउंडर अपनी गेंदों से बल्लेबाज़ों को लहरा देता था. आइए जानते हैं उनसे जुड़े कुछ खास रिकॉर्डस.


टेस्ट क्रिकेट का खास रिकॉर्ड


इरफान पठान ने टेस्ट मैच के पहले ही ओवर में हैट्रिक अपने नाम की थी. इरफान ऐसा करने वाले पहले पहले गेंदबाज़ हैं. उन्होंने साल 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए एक टेस्ट मैच में ये कारनामा किया था.


इरफान एक टेस्ट मैच में 10 विकेट लेने वाले 9वें सबसे यंग खिलाड़ी हैं. उन्होंने ये कारनामा 20 साल, 44 दिन की उम्र में अंजाम दिया था.


वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ 100 विकेट लेने के मालमे में इरफान 13वें नंबर पर आते हैं. वहीं, भारतीय खिलाड़ियों मे उन्होंने चौथा नंबर प्राप्त किया हुआ है.


अंतर्राष्ट्रीय में कैसे रहे आंकड़े


इरफान पठान ने 12 दिसंबर, 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टेस्ट क्रिकेट से अपना अंतर्रष्ट्रीय डेब्यू किया था. उन्होंने अपने करियर में कुल 29 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 100 विकेट लिए और बल्लेबाज़ी करते हुए 1105 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और छह अर्धशतक लगाए. वहीं, वनडे क्रिकेट में इरफान ने कुल 120 मैच खेले हैं, जिसमें 173 विकेट अपने किए और बल्लेबाज़ी करते हुए 1544 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने कुल 24 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें 28 विकेट लिए और बल्लेबाज़ी करते हुए 172 रन बनाए हैं.


2007 टी20 वर्ल्ड कप में योगदान


इरफान ने 2007 में खेले गए पहले टी20 वर्ल्ड कप में अहम भूमिका अदा की थी. उन्होंने गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवरों में महज़ 16 रन देकर कुल 3 विकेट अपने नाम किए थे. इरफान को इस परफॉर्मेंस के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ से भी नवाज़ा गया था.


 


 


ये भी पढ़ें...


IPL 2023: इस्तांबुल में भी हो सकता है आईपीएल का मिनी ऑक्शन, जानें भारत के कौन से शहर लिस्ट में शामिल


IND vs NED: भारत-नीदरलैंड्स के बीच सिडनी में होगा मुकाबला, यहां दमदार रहा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड