Irfan Pathan On Sarfaraz Khan: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेली जाएगी. दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा. वहीं, इस सीरीज के लिए दोनों टीमों का ऐलान कर दिया गया है. भारतीय टीम में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को जगह नहीं मिली है. वहीं, मुंबई के युवा बल्लेबाज सरफारज खान को जगह नहीं मिलने से दिग्गज हैरान हैं. हालांकि, बीसीसीआई के चयनकर्ताओं ने सूर्यकुमार यादव पर भरोसा जताया है.


'टेस्ट टीम में चयन के लिए रणजी ट्रॉफी को आधार बनाया जाना चाहिए'


पूर्व भारतीय खिलाड़ी इरफान पठान ने सरफारज खान को टीम इंडिया में जगह नहीं मिलने पर हैरानी जताई है. जबकि सरफराज खान के लिए रणजी ट्रॉफी सीजन काफी शानदार रहा था, लेकिन इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए सरफराज खान का चयन नहीं किया गया. इरफान पठान ने ट्वीट कर अपनी भड़ास निकाली है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम चयन से हैरान हूं. साथ ही उन्होंने आगे लिखा कि टेस्ट टीम में चयन के लिए रणजी ट्रॉफी को आधार बनाया जाना चाहिए.






घरेलू क्रिकेट में आग ऊगल रहा है सरफराज का बल्ला


हालांकि, इरफान पठान कोई अकेले नहीं हैं जिन्होंने सरफराज खान के चयन नहीं होने पर सवाल उठाये हों. इससे पहले भारतीय टीम के पूर्व ओपनर खिलाड़ी आकाश चोपड़ा सरफराज खान को टीम में शामिल करने पर अपनी बात रख चुके हैं. आकाश चोपड़ा ने कहा कि मुझे उम्मीद थी कि सरफराज खान को टेस्ट टीम में शामिल किया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. सरफराज खान ने रणजी ट्रॉफी के 2019-20 सीजन में 154.66 की औसत से 928 रन बनाए. जबकि रणजी ट्रॉफी सीजन 2021-22 में इस बल्लेबाज ने 122.75 की औसत से 982 रन बनाए. इसके अलावा मौजूदा सीजन में 107.75 की औसत से 431 रन बना चुके हैं.


ये भी पढ़ें-


इस साल सचिन तेंदुलकर का एक और रिकॉर्ड तोड़ देंगे विराट कोहली, World Cup 2023 में कर देंगे कारनामा


IND vs SL 3rd ODI Live: सिर्फ 37 रनों पर श्रीलंका की आधी टीम लौटी पवेलियन, सिराज को मिली चौथी सफलता