Rohit Sharma को लेकर भड़के इरफान पठान, कहा- आराम से फॉर्म में वापसी नहीं होती
IND Vs WI: रोहित शर्मा वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं है. रोहित शर्मा और विराट कोहली के नहीं खेलने पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
India Vs West Indies: वेस्टइंडीज दौरे के लिए बीसीसीआई ने बुधवार को वनडे टीम का एलान किया. लेकिन इस सीरीज से टीम के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) समेत सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान (Irfan Pathan) ने रोहित शर्मा के वेस्टइंडीज के खिलाफ नहीं खेलने के फैसले पर सवाल खड़े किए हैं.
इरफान पठान ने रोहित शर्मा के फॉर्म को लेकर हमला बोला है. इरफान पठान ने हालांकि किसी खिलाड़ी का नाम नहीं लिया. लेकिन यह साफ है कि उनका इशारा टीम इंडिया के कप्तान की तरफ है. इरफान पठान ने ट्वीट कर कहा, ''आराम देने की वजह से किसी भी खिलाड़ी की फॉर्म में वापसी नहीं हो सकती है.''
बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए जिस टीम का चयन किया है उसमें रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या का नाम शामिल नहीं है. बीसीसीआई का कहना है कि इन खिलाड़ियों को वनडे सीरीज से आराम दिया गया है.
विराट को लेकर भी सवाल
लेकिन इस बीच रोहित शर्मा के फॉर्म और फिटनेस को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. रोहित शर्मा ने आईपीएल के 15वें सीजन में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया है. इसके अलावा कोविड पॉजिटिव होने की वजह से रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट का हिस्सा भी नहीं बन पाए.
वहीं विराट कोहली को आराम देने पर भी इसी तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. विराट कोहली के लिए भी आईपीएल का 15वां सीजन बेहद निराशाजनक रहा. विराट एजबेस्टन टेस्ट की दोनों पारियों में भी फ्लॉप रहे. इसलिए ऐसा कहा जा रहा है कि ये दोनों दिग्गज अगर आराम पर ही रहेंगे तो इनकी फॉर्म में वापसी कैसे होगी.
Umran Malik को लेकर बोले कप्तान रोहित शर्मा- वो हमारे प्लान का अहम हिस्सा हैं