T20 World Cup के लिए इरफान पठान ने चुनी टीम इंडिया, मोहसिन खान समेत इन खिलाड़ियों को किया शामिल
Indian Cricket Team: अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति टी20 वर्ल्ड कप टीम का चयन अप्रैल के आखिरी सप्ताह में करेगी. हालांकि, इसके बाद 25 मई तक बदलाव किया जा सकता है.
![T20 World Cup के लिए इरफान पठान ने चुनी टीम इंडिया, मोहसिन खान समेत इन खिलाड़ियों को किया शामिल Irfan Pathan names T20 World Cup 2024 backs Mohsin Khan here know latest sports news T20 World Cup के लिए इरफान पठान ने चुनी टीम इंडिया, मोहसिन खान समेत इन खिलाड़ियों को किया शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/01/572093739d32cb76e51771df306e29401711969109802428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Irfan Pathan Names His India Squad For T20 WC: इस साल जून में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है. इस टूर्नामेंट की मेजबानी वेस्टइंडीज और अमेरिका करेगा. बहरहाल, पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम चुनी. इस टीम में उन्होंने लखनऊ सुपर जाएंट्स के तेज गेंदबाज मोहिसन को शामिल किया है. ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने अपने यूट्यूब चैनल पर इरफान पठान का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में इरफान पठान टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम पर बात कर रहे हैं.
टी20 वर्ल्ड कप टीम में केएल राहुल को नहीं मिलेगी जगह?
पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम में रोहित शर्मा के अलावा शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया है. इसके अलावा उन्होंने ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या और रवीन्द्र जडेजा को हिस्सा बनाया है. इरफान पठान का मानना है कि बतौर विकेटकीपर ऋषभ पंत, केएल राहुल और जितेश शर्मा में किसी 2 विकल्प का चुनाव किया जाना चाहिए. साथ ही वह मानते हैं कि इस रेस में ऋषभ पंत और जितेश शर्मा आगे हैं.
इन गेंदबाजों को मिली इरफान पठान की टीम में जगह
वहीं, इरफान पठान ने अपने 15 सदस्यीय टीम में बतौर स्पिनर कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई को चुना है. इसके अलावा उन्होंने गेंदबाज के तौर पर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को जगह दी है. साथ ही उन्होंने कहा कि अर्शदीप सिंह और मोहसिन खान में किसी एक विकल्प पर विचार किया जाना चाहिए. बताते चलें कि अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति टी20 वर्ल्ड कप टीम का चयन अप्रैल के आखिरी सप्ताह में करेगी. हालांकि, इसके बाद 25 मई तक बदलाव किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें-
IPL 2024: रवि शास्त्री ने उम्र को लेकर मारा ताना, फिर मोहित शर्मा ने दे डाला मुंहतोड़ जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)