Irfan Pathan On Hardik Pandya: आईपीएल 2024 हार्दिक पांड्या के लिए आसान नहीं रहा है. इस सीजन हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन गेंदबाजी और बल्लेबाजी में उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है. इसके अलावा कप्तान के तौर पर हार्दिक पांड्या अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे. बहरहाल, अब पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने हार्दिक पांड्या पर निशाना साधा है. इरफान पठान का मानना है कि टी20 वर्ल्ड कप में हार्दिक पांड्या की जगह जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया का उप-कप्तान बनाना चाहिए. हार्दिक पांड्या से बेहतर विकल्प जसप्रीत बुमराह हैं.


'चोटिल होना जरूर एक पक्ष है, लेकिन उचित योजना...'


दरअसल, इरफान पठान आईपीएल के ऑफिशियल टेलीविजन ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स पर अपनी बात रख रहे थे. इरफान पठान ने कहा कि हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में युवा टीम बनाने का लक्ष्य था, लेकिन हार्दिक पांड्या के प्रदर्शन और क्रिकेट के प्रति प्रतिबद्धता पर सवाल उठे. उन्होंने कहा कि पूरे साल भारतीय क्रिकेट की सेवा करने के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट में नियमित भागीदारी अहम है. चोटिल होना जरूर एक पक्ष है, लेकिन उचित योजना खिलाड़ी की वापसी के लिए अहम है.


'जब खिलाड़ी देखता है कि एक खिलाड़ी को विशेष तरजीह मिल रही है तो...'


इरफान पठान का मानना है कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए हार्दिक पांड्या से बेहतर विकल्प जसप्रीत बुमराह हो सकते थे. उन्होंने कहा कि जब खिलाड़ी देखता है कि एक खिलाड़ी को विशेष तरजीह मिल रही है तो इससे टीम का माहौल बिगड़ता है. क्रिकेट टेनिस की तरह नहीं है, यह एक टीम खेल है जहां समानता बेहद जरूरी है. प्रत्येक खिलाड़ी के साथ निष्पक्ष और समान व्यवहार किया जाना चाहिए. बताते चलें कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया का उप-कप्तान बनाया गया है. वहीं, रोहित शर्मा कप्तान की भूमिका होंगे.


ये भी पढ़ें-


IPL टीमों को तगड़ा झटका, इंग्लैंड के खिलाड़ी लौटेंगे स्वदेश; प्लेऑफ की राह हो सकती है कठिन


CSK vs PBKS: हार के बाद बेहद निराश दिखे ऋतुराज गायकवाड़, बताई कहां हो गई बड़ी गलती?