Rohit Sharma IND vs AUS: रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन लंच के दौरान एक इंटरव्यू में भविष्य को लेकर लगाई जा रही अटकलों को खारिज कर दिया. रोहित ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि वह अभी रिटायरमेंट नहीं ले रहें हैं. रोहित ने कहा कि टीम की जरूरत के हिसाब से फैसला लिया गया है. जो खिलाड़ी परफॉर्म नहीं कर रहा, उसे प्लेइंग इलेवन में नहीं रख सकते. रोहित इसी वजह से खुद बाहर हुए. इस पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान का भी रिएक्शन देखने को मिला.
रोहित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खराब फॉर्म से गुजर रहे थे. उन्होंने 5 पारियों में 6.20 की औसत से महज 31 रन बनाए हैं. फॉर्म से जूझ रहे रोहित के टेस्ट करियर पर तब सवाल उठने लगे जब हेड कोच गौतम गंभीर ने सिडनी टेस्ट शुरु होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित के प्लेइंग 11 होने की पुष्टि नहीं की. रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट मुकाबले में नहीं खेलने उतरे, तब उनको टीम से निकालने की बात ने तेजी पकड़ ली. लेकिन रोहित ने इस इंटरव्यू में सभी बातों को खारिज करते हुए बताया कि उन्होंने खुद इस टेस्ट में न खेलने का निर्णय लिया है.
रोहित ने कहा कि मेरे अंदर समझ है, मै समझदार इंसान हूं, दो बच्चों का बाप हूं. मेरे पास खुद का दिमाग है कि मुझे अपने जीवन में क्या चाहिए. अंत में जब इंटरव्यू खत्म होने को था तब प्रजेंटर ने रोहित शर्मा को इंडियन क्रिकेट में दिए गए योगदान के लिए धन्यवाद दे रहे थे. इस पर रोहित ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया कि, “मैं कहीं नहीं जा रहा हूं.” जिस पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान हंसने लगे. इरफान की यह प्रतिक्रिया टीवी चैनल पर साफ नजर आयी.
यह भी पढ़ें : IND vs PAK: क्या भारत-पाकिस्तान के बीच होगा टेस्ट मैच? जानें किसने ऑस्ट्रेलिया में खेलने के लिए दिया न्यौता