Irfan Pathan On Rohit Sharma: भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 टी20 मैचों के बाद वनडे और टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. टी20 सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं. वहीं, केएल राहुल वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. इसके बाद रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज में कप्तान होंगे. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. बहरहाल, इस सीरीज से पहले पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने रोहित शर्मा की कप्तानी पर बयान दिया है.


रोहित शर्मा की कप्तानी पर इरफान पठान ने क्या कहा?


इरफान पठान ने कहा कि अगर रोहित शर्मा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया जीतने में कामयाब रहती है तो इस खिलाड़ी का नाम भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन कप्तान और प्लेयर के तौर पर दर्ज हो जाएगा. रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान के अलावा ओपनर भी हैं. हमने देखा कि इंग्लैंड में रोहित शर्मा ने किस तरह खेला... वाकई, रोहित शर्मा ने अच्छी बल्लेबाजी की. साथ ही इरफान पठान ने कहा मुझे लगता है कि जिस तरह रोहित शर्मा ने इंग्लैंड में खेला, ठीक उसी तरह साउथ अफ्रीका में खेलने के लिए खुद को तैयार करेंगे.


भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज का शेड्यूल क्या है?


भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 26 जनवरी से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट सेंचुरियन में खेला जाना है. इसके बाद दोनों टीमें केपटाउन में आमने-सामने होगी. केपटाउन टेस्ट 3 जनवरी से खेला जाएगा. सेंचुरियन टेस्ट भारतीय समयनुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. वहीं, केपटाउन टेस्ट दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा. इससे पहले भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज के बाद 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी.


ये भी पढ़ें-


Year Ender 2023: इस साल शुभमन गिल बन सकते हैं वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर, 41 छक्के, 180 चौके और 105 के स्ट्राइक रेट से बनाए सबसे ज्यादा रन


Year Ender: ऑस्ट्रेलिया दो बार बना चैंपियन, भारत का रैंकिंग में रहा दबदबा, अफगानिस्तान ने जीते दिल; क्रिकेट के लिए ऐसा रहा 2023