Irfan Pathan On Sanju Samson: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुना गया है. दरअसल, केएल राहुल के अलावा ऋषभ पंत चोट से जूझ रहे हैं. वहीं, वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने संजू सैमसन पर दांव खेला है. अब पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने ट्विटर पर संजू सैमसन पर अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा कि संजू सैमसन जिस तरह तेज गेंदबाजों के अलावा स्पिनरों के खिलाफ बल्लेबाजी करते हैं, वह टीम इंडिया के लिए अहम साबित हो सकते हैं.


इरफान पठान ने संजू सैमसन की बल्लेबाजी पर क्या कहा?


पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने कहा कि ऋषभ पंत चोट से रिकवर नहीं कर पाए हैं. इस वजह से मेरा मानना है कि संजू सैमसन को ज्यादा से ज्यादा मौके मिले. खासकर, वनडे फॉर्मेट में... उन्होंने कहा कि संजू सैमसन की तेज गेंदबाजों के अलावा स्पिनरों को खेलने की काबिलियत बेहतरीन है. साथ ही उन्होंने कहा कि संजू सैमसन भारतीय मिडिल ऑर्डर के लिए बेहतरीन विकल्प साबित होंगे. इसके अलावा उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 पर अपनी बात रखी.






ऐसा रहा है संजू सैमसन का करियर...


वहीं, संजू सैमसन के करियर पर नजर डालें तो अब तक इस खिलाड़ी ने 11 वनडे मैचों के अलावा 17 टी20 मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया है. संजू सैमसन ने 11 वनडे मैचों में 330 रन बनाए हैं. इस दौरान संजू सैमसन की एवरेज 66.00 जबकि स्ट्राइक रेटे 104.76 की रही है. इसके अलावा वनडे फॉर्मेट में संजू सैमसन ने 2 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. संजू सैमसन ने 17 टी20 मैचों में 301 रन बनाए. संजू सैमसन की एवरेज टी20 मैचों में 20.07 की रही है. जबकि इस फॉर्मेट में संजू सैमसन ने एक बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है.


ये भी पढ़ें-


IND vs WI: कभी पेड़ पर चढ़कर देखा आईपीएल मैच, अब टीम इंडिया के लिए खेलेगा यह बल्लेबाज