Irfan Pathan On Virat Kohli Off Stump Ball Dismissal: विराट कोहली ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बार-बार एक ही गलती की. भारतीय बल्लेबाज सीरीज में कई बार ऑफ स्टंप की गेंद पर आउट हो चुके हैं. सिडनी में खेले जा रहे सीरीज के आखिरी टेस्ट की पहली पारी में भी कोहली ने ऑफ स्टंप की गेंद पर अपना विकेट गंवाया, जिसके बाद पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने उनकी क्लास लग दी. पठान ने कहा कि कोहली बार-बार एक ही गलती कर रहे हैं. 


स्टार स्पोर्ट पर हिंदी कॉमेंट्री कर रहे इरफान पठान ने कोहली के विकेट पर कहा, "इतना महान खिलाड़ी बार-बार एक ही गलती कर रहा है. हमेशा कहा जाता है कि दो गलतियों के बीच के फासले को बड़ा किया जाए. बड़े खिलाड़ी वही करते हैं, लेकिन ये किया नहीं. लगभग 6 डिसमिसल इस सीरीज में पेस के सामने ऑफ स्टंप के बाहर, चाहें वो लेंथ आगे खेलते हुए या लेंथ पीछे खेलते हुए, ऑन दी अप ड्राइव करते हुए."


आगे सिडनी टेस्ट में हुए डिसमिसल पर इरफान पठान ने कहा, "आज भी, ये लेंथ से छोड़ सकते थे, लाइन तो दूर थी. सिर्फ अनुशासन की बात है. ये जितने भी लोग तुलना करते हैं कि महान सचिन तेंदुलकर की तरह विराट कोहली को ऑफ स्टंप के बाहर गेंद को छोड़ना चाहिए, अनुशासन दिखाना चाहिए, लेकिन सचिन तेंदुलकर के पास बहुत रेंज थी. कट था, स्क्वायर कट था, अपर कट था, लेकिन विराट वो कट निकालते ही नहीं है. ऐसा नहीं कि कभी खेला नहीं है, लेकिन नहीं निकालते, वो निकालना चाहते ही नहीं. इसी वजह से छठे और सातवें स्टंप पर ड्राइव लगाने जाते हैं या डिफेंड करने जाते हैं. लगातार बाहरी किनारा लगता है और आउट होते हैं."


कोहली सस्ते में लौटे पवेलियन


बता दें कि सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया था. पहली पारी में विराट कोहली ज्यादा कुछ खास नहीं कर सके. कोहली ने 69 गेंदों का सामना किया, जिसमें बगैर कोई बाउंड्री लगाए 17 रन स्कोर किए. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs AUS: विराट कोहली के विवादित कैच पर 2 गुटों में बंटा क्रिकेट जगत, अब स्टीव स्मिथ ने सुनाया अपना फैसला