नई दिल्ली/राजकोट: रविवार को आईपीएल सीज़न 10 से ड्वेन ब्रावो के बाहर होने की खबर के बीच गुजरात लायंस ने टीम इंडिया के ऑल-राउंडर इरफान पठान को अपनी टीम के साथ जोड़ा है. ब्रावो हैमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. इरफान पठान इस सीज़न फरवरी में आईपीएल नीलामी में 50 लाख के बेस प्राइज़ पर अनसोल्ड रहे थे. जिसके बाद अब खुद इरफान पठान ने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम पेज पर गुजरात लायंस की जर्सी के साथ अपनी तस्वीर साझा कर ये जानकारी दी. 



32 वर्षीय पठान इससे पहले आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली डेयरडेविल्स, किंग्स इलेवन पंजाब, सनराइज़र्स हैदराबाद और राइज़िंग पुणेसुपरजाएंट के साथ भी रह चुके हैं. 



102 आईपीएल मैचों का अनुभव रखने वाले पठान के खाते में 80 विकेट हैं. वहीं बल्ले से उन्होंने 120 के स्ट्राइक रेट से 1137 रन भी बनाए हैं. पिछले सत्र में पुणे की टीम के लिए वो कोई भी कमाल नहीं दिखा सके थे. पिछले सीज़न खेले 3 मुकाबलों में उन्होंने महज़ 11 रन बनाए थे. 



आईपीएल के शुरूआत मैचों में उपलब्ध नहीं रहने वाले ब्रावो की आगे खेलने की उम्मीद थी लेकिन अब उनके पूरी तरह से टीम से बाहर होने की स्थिती में गुजरात की टीम ने ये फैसला लिया. खुद ब्रावो ने कहा कि वो जल्दी-जल्दी रिकवर कर रहे हैं लेकिन अभी पूरी ताकत के साथ मैदान पर उतरने के लिए तैयार नहीं हैं.



इस सीज़न गुजरात लायंस के लिए ये टूर्नामेंट इतना शानदार नहीं रहा है. उन्होंने अब तक खेले कुल 7 मैचों में से 2 मैच अपने नाम किए हैं.