Irfan Pathan on Dinesh Karthik: दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के लिये यह साल अब तक बेहद शानदार साबित हुआ है. IPL 2022 में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बाद उन्होंने दक्षिण अफ्रीका सीरीज में भी अपना जलवा बिखेरा. कई पूर्व क्रिकेटर उनकी बल्लेबाजी शैली में आए जबरदस्त बदलाव के कायल हो चुके हैं. इस लिस्ट में इरफान पठान (Irfan Pathan) भी शामिल हैं. इरफान ने तो दिनेश कार्तिक की विस्फोटक बल्लेबाजी की तुलना एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) से कर डाली है.
इरफान ने कहा है, 'आपको इतनी रेंज वाला खिलाड़ी नहीं मिलेगा. मैं योग्यता के आधार पर तो उनकी (दिनेश कार्तिक) की तुलना एबी डिविलियर्स से नहीं करूंगा लेकिन उनकी रेंज काफी हद तक डिविलियर्स से मिलती है. वह आपको स्वीप में शॉट जड़ सकते हैं, वह स्विच हिट लगा सकते हैं, उनके पास सभी तरह के शॉट्स हैं. वह लेग साइड में दमदार शॉट्स लगाते हैं. खास बात यह कि वह जिस तरह अपने कदमों का इस्तेमाल कर गेंद की लाइन में आते हैं, वह बेहद ही शानदार है.' भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच पांचवां मैच बारिश से धुलने के बाद इरफान ने यह बातें स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में कही.
इरफान ने कहा, 'वह तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों को प्रभावी तरीके से खेलते हैं. अगर आप उन्हें पहली गेंद से हिट करने का कहेंगें तो वह यह भी कर सकते हैं. एक फिनिशर के लिये यह बहुत जरूरी होता है और दिनेश कार्तिक यह कर सकते हैं.'
IPL 2022 में खूब गरजे थे दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक ने IPL के इस सीजन में 183.33 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए थे. इस दमदार प्रदर्शन के बाद उन्हें करीब 3 साल बाद टीम इंडिया में जगह मिल पाई थी. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वह भारतीय टीम का हिस्सा बने थे. यहां भी उन्होंने अपनी लय को बरकरार रखते हुए लाजवाब खेल दिखाया. चौथे टी20 में उन्होंने 27 गेंद पर 55 रन बनाकर भारतीय टीम को मुश्किल हालातों से उबारा था. भारत ने यह मैच दिनेश कार्तिक के सहारे जीत कर सीरीज को बराबर करने में सफलता हासिल की थी.
यह भी पढ़ें..