Irfan Pathan Reply On Yuvraj Singh Tweet: भारत और श्रीलंका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मैच तिरूवनंतपुरम में खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 317 रनों के बड़े अंतर से हराकर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर लिया. भारत के लिए ओपनर शुभमन गिल के अलावा विराट कोहली ने नाबाद शतकीय पारी खेली. विराट कोहली ने 110 गेंदों पर 166 रनों की पारी खेली. वहीं, इस मैच को देखने फैंस कम तादाद में स्टेडियम पहुंचे. ऐसा कहा जा रहा है कि इसके पीछे 2 कारण थे.
'क्या वनडे क्रिकेट खत्म हो रहा है?'
तिरूवनंतपुरम वनडे मैच देखने कम तादाद में फैंस स्टेडियम पहुंचे. इसके पीछे की दो वजहें बताई जा रही हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि चूंकि भारतीय टीम पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुकी थी. इस वजह से फैंस कम स्टेडियम पहुंचे. वहीं, यह भी कहा जा रहा है कि टिकट के दाम काफी महंगे थे, इस वजह से फैंस ने ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई. इस मैच के दौरान फैंस की कम तादाद देखकर पूर्व भारतीय दिग्गज युवराज सिंह ने भी चिंता जाहिर की. उन्होंने ट्वीट किया कि क्या वनडे क्रिकेट खत्म हो रहा है.
'पाजी आप मैदान पर वापस लौट आईये, फैंस भी लौट आएंगे'
युवराज सिंह के ट्वीट पर इरफान पठान ने जवाब दिया है कि पाजी आप मैदान पर वापस लौट आईये, फैंस भी लौट आएंगे. दोनों खिलाड़ियों का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है. वहीं, युवराज सिंह ने भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और शुभमन गिल की तारीफ की. उन्होंने लिखा कि दोनों खिलाड़ियों ने शानदार खेल का नाजारा पेश किया, लेकिन मेरे लिए स्टेडियम का तकरीबन आधा खाली होना परेशानी का सबब है. क्या वनडे क्रिकेट खत्म हो रहा है. युवराज सिंह के ट्वीट पर इरफान पठान का जवाब काफी वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें-
IND vs SL: तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, हासिल की सबसे बड़ी जीत, श्रीलंका का सूपड़ा साफ