नई दिल्ली: भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत एक वक्त तक पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज़ एमएस धोनी के उत्तराधिकारी माने जाते थे. लेकिन आज टीम में उनकी जगह नहीं बन रही है. पंत के लगातार लचर प्रदर्शन के कारण टेस्ट में अनुभवी ऋद्धिमान साहा कप्तान विराट कोहली की पहली पसंद बन गए हैं तो वनडे और टी20 में केएल राहुल विकेटकीपर की भूमिका अदा कर रहे हैं. पंत की इस स्थिति पर पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने बड़ा बयान दिया है. पठान ने कहा कि पंत को टीम प्रबंधन और कप्तान कोहली से काफी समर्थन मिला, लेकिन अब उनकी पीठ पर लात पड़ना ज़रूरी था.
ऋषभ पंत को लेकर पंत ने दिया बड़ा बयान
इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स के शो 'क्रिकेट कनेक्टड' में पंत को लेकर बड़ा बयान दिया. पठान ने कहा, 'ऋषभ पंत एक युवा खिलाड़ी हैं. लेकिन पिछले कुछ वक्त में उनके ऊपर बहुत ज्यादा ध्यान दिया जा रहा था. अब उनके ऊपर से मीडिया और लोगों का ध्यान हटा है, जो पंत के लिए काफी अच्छा है.'
उन्होंने आगे कहा कि कभी-कभी आपको बहुत ज्यादा समर्थन मिलता है. कोहली ने भी पंत के साथ ऐसा ही किया. उन्होंने पंत पर बहुत भरोसा दिखाया. लेकिन जब आपके पीठ पर लात पड़ती है, तब आपके सही टैलेंट का पता चलता है. मेरा मानना है कि पंत की पीठ पर लात पड़ना ज़रूरी था.
खराब शॉट के कारण कई बार आलोचनाओं का शिकार हुए हैं पंत
गौरतलब है कि पंत इंटरनेशनल क्रिकेट में कई बार खराब शॉट के कारण आलोचनाओं का शिकार हुए हैं. कई बार इसे लेकर पूर्व क्रिकेटरों ने भी पंत को लताड़ लगाई है. हालांकि, कई पूर्व दिग्गजों का यह भी मानना है कि मीडिया में लगातार सुर्खियों में रहने के कारण उनपर ज़रूरत से ज्यादा दबाव पड़ा, जिस कारण वह अपनी प्रतिभा के अनुकूल प्रदर्शन नहीं कर सके.
इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा रहा है पंत का प्रदर्शन
टी20 इंटरनेशनल के 27 मैचों में पंत ने सिर्फ 20.5 की औसत से 410 रन बनाए हैं. इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 122.02 का रहा है. वहीं 16 वनडे मैचों में पंत ने 26.71 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 374 रन बनाए हैं. इसके साथ ही विकेटकीपिंग में भी पंत ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया. हालांकि, टेस्ट में पंत का प्रदर्शन शानदार रहा है. क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट के 13 मैचों में पंत के नाम 38.76 की औसत से 814 रन हैं. टेस्ट में वह इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में शतक लगा चुके हैं.
आईपीएल 2020 की तैयारियों में लगे हुए हैं पंत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पंत फिलहाल आईपीएल 2020 की तैयारियों में लगे हुए हैं. वर्तमान में वह सुरेश रैना के साथ गाजियाबाद में अभ्यास कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर अभ्यास करते हुए अपने कई वीडियो भी शेयर किए हैं. पंत आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं और इस लीग में उनका प्रदर्शन अद्भुत रहा है.
यह भी पढ़ें-
PCB ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए घोषित की पाक टीम, पूर्व कप्तान सरफराज अहमद की हुई वापसी