Irfan Pathan on Mayank Agarwal: पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) का मानना है कि IPL 2023 के लिए होने वाली नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को अपने पाले में शामिल करने के लिए दांव लगाएगी. उन्होंने अपने इस दावे के पीछे कारण भी बताया. उन्होंने कहा कि सनराइजर्स की टीम केन विलियमसन को रिलीज कर चुकी है, ऐसे में उसे नया कप्तान खोजना होगा और इसके लिए मयंक अग्रवाल सही दावेदार नजर आ रहे हैं.


स्टार स्पोर्ट्स के शो 'गेम प्लान' पर IPL ऑक्शन के बारे में बातचीत करते हुए इरफान कहते हैं, 'सनराइजर्स हैदराबाद मयंक अग्रवाल के लिए जाएगी क्योंकि उन्हें इसी तरह के आक्रामक ओपनर की जरूरत है. सनराइजर्स के पास अब केन विलियमसन नहीं है, जो कि पिछले कई सालों से उनके लिए कप्तानी करते रहे हैं. विलियमसन अनुभवी तो थे ही, इसके साथ ही वह ओपनिंग भी कर सकते थे. ऐसे में मयंक अग्रवाल ऐसे शख्स नजर आते हैं जो इस टीम को लीड कर सकते हैं. मयंक निडर और निःस्वार्थ होकर खेलते हैं. ऐसे में SRH उन्हें अपने पाले में शामिल कर कप्तान बना सकती है.'


पिछले सीजन में फ्लॉप रहे थे मयंक
मयंक अग्रवाल पिछले IPL में पंजाब किंग्स के कप्तान थे. बतौर कप्तान वह कुछ खास नहीं कर पाए. उनकी टीम प्लेऑफ में भी जगह नहीं बना पाई थी. पिछले सीजन में मयंक का बल्ला भी पूरी तरह से खामोश रहा था. ऐसे में पंजाब किंग्स ने उन्हें रिलीज कर दिया था. हालांकि IPL 2022 से पहले मयंक ने पंजाब के लिए कई यादगार और बेजोड़ पारियां खेली हैं.


SRH ऑक्शन में खोजेगी नया कप्तान
इधर, सनराइजर्स हैदराबाद ने केन विलियमसन को रिलीज कर दिया था. पिछले IPL के लिए सनराइजर्स ने विलियमसन को 14 करोड़ में रिटेन किया था. सनराइजर्स की टीम भी पिछले सीजन में प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई थी. विलियमसन को रिलीज कर सनराइजर्स के ऑक्शन पर्स में अच्छा खासा पैसा है, जिससे वह अपने अगले कप्तान की खोज में लगा सकती है.


यह भी पढ़ें...


FIFA WC 2022: अर्जेंटीना ने 7 मैचों में 104 बार विपक्षी गोलपोस्ट पर बोला हमला, नंबर्स में जानें वर्ल्ड चैंपियन का परफॉर्मेंस


FIFA WC 2022: सऊदी अरब से हार और फिर नीदरलैंड्स और फ्रांस से जोरदार टक्कर, ऐसा रहा अर्जेंटीना के चैंपियन बनने का पूरा सफर