विदेशी लीग में खेलने वाले भारत के तीसरे खिलाड़ी बनेंगे इरफान पठान, युवराज ने रचा था इतिहास
इरफान पठान ने क्रिकेट में वापसी का एलान कर दिया है. पठान विदेशी लीग में हिस्सा लेने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बनेंगे.
टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान क्रिकेट में वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इरफान पठान इस महीने लंका प्रीमियर लीग में खेलते हुए दिखाई देंगे. लंका प्रीमियर लीग में इरफान पठान का चयन कैंडी टस्कर्स फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे. इसके साथ ही इरफान पठान विदेशी लीग में खेलने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बनेंगे. युवराज भारत के विदेशी लीग में खेलने वाले पहले खिलाड़ी हैं.
कैंडी की इस टीम में वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल, स्थानीय खिलाड़ी कुसाल परेरा, श्रीलंका के टी20 विशेषज्ञ कुसाल मेंडिस और नुवान प्रदीप तथा इंग्लैंड के तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट भी शामिल हैं. श्रीलंका के पूर्व कप्तान हसन तिलकरत्ने भी कैंडी के कोचिंग स्टाफ में शामिल हैं.
इस साल के शुरू में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने वाले इरफान ने भारत की तरफ से 29 टेस्ट, 120 वनडे ओर 24 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. इरफान ने कहा, ''मैं एलपीएल में कैंडी फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनकर उत्साहित हूं. हमारी टीम में कुछ बेहतरीन खिलाड़ी हैं और मैं लीग में खेलने के लिये तैयार हूं.''
विदेशी लीग में खेलने वाले तीसरे खिलाड़ी बनेंगे
इरफान पठान से पहले सिर्फ दो ही भारतीय खिलाड़ियों ने विदेशी लीग में हिस्सा लिया है. युवराज सिंह संन्यास लेने के बाद विदेशी लीग में खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी बने थे. इस साल प्रवीण तांबे ने भी कैरिबियन प्रीमियर लीग में हिस्सा लिया.
बता दें कि बीसीसीआई के नियमों की वजह से भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी लीग में खेलने की अनुमति नहीं मिलती है. बीसीसीआई ने हालांकि युवराज के मामले में नियमों में बदलाव कर उन्हें विदेशी लीग में खेलने की अनुमति दी थी. लेकिन सीपीएल में खेलने की वजह से प्रवीण तांबे को इस साल आईपीएल में बैन कर दिया गया.
रोहित शर्मा के टीम इंडिया से बाहर होने पर रवि शास्त्री ने तोड़ी चुप्पी, चौंकाने वाला बयान दिया