(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'मैंने IPL में शतक लगाने का बोला था, उसने इंडिया के लिए बना दिया', दीपक हुड्डा पर पूर्व भारतीय दिग्गज ऑलराउंडर का बयान
IND vs IRE 2nd T20: दीपक हुड्डा ने अपने करियर में कभी भी क्रिकेट मैच में ओपनिंग नहीं की थी. रविवार को आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 में उन्हे ईशान किशन के साथ पारी की शुरुआत करने का मौका मिला.
Deepak Hooda, India vs Ireland: भारत और आयरलैंड के बीच डबलिन (The Village, Dublin) में खेले गए दूसरे टी20 मैच में दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने शानदार शतक जड़ा. आयरिश टीम के खिलाफ उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 57 गेंदों में 104 रन ठोक दिए. दीपक की इस पारी की बदलौत भारत ने आयरलैंड को 226 रनों का लक्ष्य दिया. दीपक ने शतक लगाते ही एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वह भारत की ओर से टी20 इंटरनेशनल मैचों में शतक जड़ने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए.
पठान ने कही ये बात
दीपक (Deepak Hooda) की इस शानदार पारी पर पूर्व भारतीय दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने उनके साथ हुई एक बातचीत का खुलासा किया है. हुड्डा के शतक जड़ने के बाद इरफान ने ट्विटर पर खुलासा किया कि उन्होंने दीपक से आईपीएल में शतक जड़ने के लिए कहा था. आईपीएल 2022 में दीपक नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा थे. आईपीएल के 15वें सीजन में उनका प्रदर्शन शानदार रहा. टी20 विश्वकप से पहले उन्होंने शतक जड़कर अपनी दावेदारी मजबूत की है.
इरफान पठान का ट्वीट
दीपक हुड्डा के शतक जड़ने के बाद इरफान ने ट्वीट किया कि मैंने आईपीएल के दौरान दीपक हुड्डा से बात की थी. इस दौरान मैंने उन्हें टूर्नामेंट में शतक जड़ने के लिए कहा था. लेकिन अब भारत के लिए शतक बनाना उससे भी बेहतर है. दीपक पर मुझे गर्व है.
During the IPL, Spoke to @HoodaOnFire abt getting 💯 but even better for him to get the century for Team India 🇮🇳! So so proud of this boy 👏 pic.twitter.com/fh7BzgvOma
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) June 28, 2022
पहले ओपनिंग नहीं की थी
हुड्डा (Deepak Hooda) ने अपने करियर में कभी भी क्रिकेट मैच में ओपनिंग नहीं की थी. रविवार को आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ पहले टी20 में उन्हे ईशान किशन के साथ पारी की शुरुआत करने का मौका मिला. इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए उन्होंने शानदार 47 रन की पारी खेली. इसके बाद दूसरे मैच में उन्होंने शतक जड़कर रिकॉर्ड ही बना डाला. हुड्डा रोहित शर्मा, केएल राहुल और सुरेश रैना के बाद टी20 में शतक बनाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज हैं.
ये भी पढ़ें...