'सीधा विराट का नाम लो', इरफान पठान ने BCCI के नियमों को बताया सही, फैन ने किया दिलचस्प रिप्लाई
Irfan Pathan: इरफान पठान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें वह BCCI के नए नियमों को सपोर्ट करते दिखे, जिस पर एक यूजर ने लिखा, "सीधा विराट का नाम लो."

Irfan Pathan Supports BCCI New Rule: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की तरफ से खिलाड़ियों के लिए कई नियम लागू किए गए हैं, जिसमें एक साथ रहना और एक साथ टीम बस से यात्रा करना भी शामिल है. खिलाड़ी सीरीज के दौरान अलग-अलग होटल में नहीं रह पाएंगे, बल्कि उन्हें टीम होटल में ही रहना होगा. खिलाड़ियों के साथ रहने वाले नियम को टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने सही ठहराया, जिस पर एक फैन ने रिप्लाई करते हुए लिखा कि भाई सीधा विराट कोहली का नाम लीजिए.
आपने अक्सर ऐसी खबरें पढ़ी होंगी, जिसमें बताया जाता था कि विराट कोहली खासकर भारत में खेली जाने वाली सीरीज में टीम के साथ होटल में ना रहकर किसी अलग होटल में या फिर अपने घर पर रह रहे हैं.
टीम के साथ एक रहने पर बोले इरफान पठान
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इरफान पठान ने लिखा, "यहां तक पहले के महान खिलाड़ी भी भारतीय टीम के बाकी खिलाड़ियों की तरह उन्हीं होटलों में रुकते थे. सबसे पहले एक अलग होटल में रहने की अनुमति कैसे दी गई?"
पठान की इस एक्स पोस्ट पर एक यूजर ने रिप्लाई करते हुए लिखा, "भाई सीधा विराट का नाम लो." फिर इरफान की तरफ से यूजर को रिप्लाई करते हुए लिखा गया, "विराट के बारे में बात नहीं कर रहा."
Bhai Sida Virat ka nam lona https://t.co/eadeEoU3BK
— kumar (@KumarlLamani) January 17, 2025
टीम के खराब प्रदर्शन के बाद एक्शन में बीसीसीआई
बता दें कि टीम इंडिया ने पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था. इस दौरे पर भारतीय टीम को 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था. सीरीज में टीम इंडिया दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली फ्लॉप दिखाई दिए थे. कोहली के बल्ले से 1 शतक निकला था, लेकिन रोहित पूरी तरह नाकाम रहे थे. टीम के इस खराब प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई एक्शन में आया और तमाम नियम बनाने का फैसला किया.
ये भी पढ़ें...
पाकिस्तानी मूल के साकिब महमूद को मिला भारत का वीजा, व्हाइट बॉल सीरीज में हैं इंग्लैंड का हिस्सा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

