IND vs AUS: इरफान पठान ने WACA पिच की तस्वीरें शेयर कर ऐसे लिए कंगारूओं के मजे, ट्वीट हुआ वायरल
पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी इयान हीली ने कहा था कि अगर भारत के खिलाफ सीरीज में पिचें अच्छी होंगी तो ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज जीतेगी. अब इरफान पठान ने कंगारूओं के मजे लिए हैं.
![IND vs AUS: इरफान पठान ने WACA पिच की तस्वीरें शेयर कर ऐसे लिए कंगारूओं के मजे, ट्वीट हुआ वायरल Irfan Pathan Takes Dig At Australia With Image Of WACA Pitch IND vs AUS Viral Tweet IND vs AUS: इरफान पठान ने WACA पिच की तस्वीरें शेयर कर ऐसे लिए कंगारूओं के मजे, ट्वीट हुआ वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/08/1d57a2c77965bb33d450684257ced1721675862378906428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Irfan Pathan: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का खेलना तकरीबन तय है, लेकिन इसके बावजूद भारत के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज बेहद अहम है. भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा. दरअसल, पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी इयान हीली ने एक बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि अगर भारत के खिलाफ सीरीज में पिचें अच्छी होंगी तो ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज जीतेगी.
'हम सब क्रेकिंग सीरीज के लिए तैयार'
हालांकि, इस बयान के बाद इयान हीली को काफी आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा. पूर्व क्रिकेटरों के अलावा कई वर्तमान खिलाड़ियों ने इयान हीली की आलोचना की. अब नागपुर टेस्ट से पहले भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के मजे लिए. दरअसल, इरफान पठान ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर किया है. इस फोटो में पिच की तस्वीरें हैं. साथ ही उन्होंने मजाकिया मजाकिया मूड में लिखा कि हम सब क्रेकिंग सीरीज के लिए तैयार हैं.
Let’s have a cracking series #BGT2023 pic.twitter.com/P18q1mNFPB
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) February 8, 2023
इरफान पठान ने ऐसे लिए कंगारूओं के मजे
दरअसल, इरफान पठान ने जो फोटो शेयर किया है, वह फोटो 2013 के वाका टेस्ट की पिच का है. यह टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया था. इस मैच को बेन स्टोक्स की शानदार पारी के लिए याद किया जाता है. बेन स्टोक्स ने चौथी पारी में शानदार 120 रनों की पारी खेली थी. अब इरफान पठान ने पिच की तस्वीरें शेयर कर ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए मजे लिए हैं. बहरहाल, पूर्व भारतीय ऑलराउंडर का ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वहीं, क्रिकेट फैंस लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
Virat Kohli Rankings: बुरे दौर से गुजर रहे हैं विराट कोहली, रैंकिंग दे रही है गवाही
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)