Irfan Pathan Viral Video: भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 का चैंपियन बनी. इस तरह टीम इंडिया ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जीता. भारत ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराया. भारतीय खिलाड़ियों के अलावा फैंस और पूर्व क्रिकेटरों ने जीत का खूब जश्न मनाया. वहीं, सोशल मीडिया पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में इरफान पठान भारत की जीत पर फूट-फूट कर रो रहे हैं. साथ ही वह जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी और सूर्यकुमार यादव के कैच पर अपने आंसू नहीं रोक पा रहे हैं.


मेरी आखिरी सांस भी चल रही होगी तो मैं...


इरफान पठान वीडियो में कह रहे हैं कि हमारे खिलाड़ियों ने इतिहास में नया पन्ना जोड़ा है, मैं इनका शुक्रगुजार हूं... ये जीत सालों-साल तक याद रहेगी, हम आज तक टी20 वर्ल्ड कप 2007 याद करते हैं, वनडे वर्ल्ड कप 1983 याद करते हैं, मैं बुमराह का शुक्रगुजार हूं, मैं रोहित शर्मा का शुक्रगुजार हूं, मैं हार्दिक पांड्या का शुक्रगुजार हूं, सूर्यकुमार यादव... उसका कैच तो मैं पूरी जिंदगी में नहीं भुलूंगा. इरफान पठान आगे कहते हैं कि मेरी आखिरी सांस भी चल रही होगी तो मैं याद रखूंगा सूर्यकुमार यादव का कैच... क्योंकि डेविड मिलर इतना खतरनाक बल्लेबाज है कि वो अगर पहली गेंद पर छक्का चला जाता तो मैच निकल जाता.






इरफान पठान आगे कह रहे हैं कि ये जो मेरे आंसू हैं ये दुख के आंसू नहीं हैं, ये मेरी लाइफ में जो खुशी आई है, उसके आंसू हैं. दरअसल, भारत की जीत के बाद इरफान पठान के अलावा नवजोत सिंह सिद्धू स्टार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर शो कर रहे थे. इस दौरान इरफान पठान के अलावा होस्ट और नवजोत सिंह सिद्धू के हाथों में तिरंगा फहरा रहा है. बहरहाल, सोशल मीडिया पर इरफान पठान का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


Watch: 'मैं अगले हफ्ते से बेरोजगार हूं, कोई काम हो तो...',  टी20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत के बाद राहुल द्रविड़ का वीडियो वायरल


Watch: रोहित ने कुलदीप से ली ट्रॉफी उठाने की ट्रेनिंग, टी20 विश्व कप फाइनल से जुड़ गया मेसी का कनेक्शन