Yashasvi Jaiswal: किसकी थी गलती? जायसवाल के रन आउट को लेकर भिड़े इरफान पठान और संजय मांजरेकर, जानें क्या कहा
Irfan Pathan Sanjay Manjrekar: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट में दूसरे दिन यशस्वी जायसवाल का रन आउट बहस का मुद्दा बन गया है. इस विषय पर 2 भारतीय दिग्गज आपस में भिड़ गए हैं.
Irfan Pathan vs Sanjay Manjrekar Fight Over Yashasvi Jaiswal run out: मेलबर्न टेस्ट में दूसरे दिन जैसे भारतीय टीम ने अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली है. ऑस्ट्रेलिया के 474 रनों के जवाब में भारतीय बल्लेबाजों ने एक समय 2 विकेट के नुकसान पर 153 रन बना लिए थे और टीम एक बड़े स्कोर की तरफ आगे बढ़ रही थी. तभी 41वें ओवर में यशस्वी जायसवाल 86 के स्कोर पर रन आउट हो गए. विराट कोहली के साथ तालमेल में कमी के चलते जायसवाल अपने शतक से चूक गए. अब एक तरफ टीम इंडिया पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है, वहीं जायसवाल के रन आउट पर इरफान पठान और संजय मांजरेकर में तीखी बहस का वीडियो सामने आया है.
दूसरे दिन भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन बना लिए हैं और टीम अब भी पहली पारी में 310 रनों से पीछे है. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद इरफान पठान और संजय मांजरेकर और इरफान पठान, यशस्वी जायसवाल के रन आउट पर अपने-अपने विचार रख रहे थे. एक तरफ मांजरेकर ने कोहली की जमकर आलोचना की, लेकिन इरफान के विचार उनसे ठीक उलट रहे.
मांजरेकर ने कोहली की आलोचना की
पहले संजय मांजरेकर ने अपना पक्ष रखते हुए कहा, "गेंद धीमी रफ्तार से जा रही थी, मुझे नहीं लगता कि वहां विराट कोहली रन आउट हो जाते. यह जायसवाल का कॉल था. ये रन शायद खतरे से खाली नहीं था लेकिन 'डेंजर एंड' की तरफ कोहली नहीं बल्कि जायसवाल भाग रहे थे. यह विराट द्वारा की गई बचकाना गलती रही कि उन्होंने पीछे मुड़ कर देखा और फैसला कर लिया कि ये रन नहीं है. अगर जायसवाल का फैसला गलत होता तो वो नॉन-स्ट्राइकिंग एंड पर आउट हो जाते."
इरफान पठान ने किया पलटवार
संजय मांजरेकर के विचारों पर पलटवार करते हुए इरफान पटना ने कहा कि विराट कोहली शायद रन लेने को लेकर आश्वस्त नहीं थे क्योंकि गेंद तेजी से फील्डर के पास गई थी. साथ ही इरफान ने यह भी कहा कि नॉन-स्ट्राइकिंग एंड पर खड़े विराट कोहली का भी हक है कि वो रिस्क से बचने के लिए भागने से मना कर दें. इसके बाद संजय मांजरेकर ने कहा, "अगर आप मुझे बात नहीं करने देना चाहते, तो ठीक है."
Heated Argument Between Sanjay Manjrekar And Irfan Pathan, Sanjay Manjrekar Was Defaming Virat Kohli While Irfan Pathan Was Defending Virat Kohli ( On Yashasvi Jaiswal Run Out)#INDvsAUS #ViratKohli #YashasviJaiswal#AUSvINDIA pic.twitter.com/8YmOcA8JyL
— Harsh 17 (@harsh03443) December 27, 2024
यह भी पढ़ें:
IND vs AUS: टीम इंडिया को भारी न पड़ जाए रोहित शर्मा की ये गलती? फैंस का भी जमकर फूटा गुस्सा