Suryakumar Yadav Century: भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा टी20 मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम ने 91 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज़ अपने नाम कर ली. इस मैच में भारतीय बल्लेबाज़ सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) यादव ने ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली. उन्होंने 51 गेंदों में 112 रन बनाए. उनकी इस पारी में 7 चौके और 9 छक्के शामिल रहे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 219.61 का रहा. उनकी इस पारी की बदौलत भारतीय टीम पहली पारी में 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 229 रन बनाने में कामयाब रही. सूर्या की यह शतकीय पारी दर्शनीय थी. उनकी इस परी पर कई क्रिकेटर्स ने रिएक्शन दिए.
इन दिग्गजों ने दिए रिएक्शन
सूर्या की इस पारी पर कई दिग्गजों ने अपने-अपने रिएक्शन दिए. इसमें इरफान पठान, वसीम ज़ाफर और हर्षा भोगले समेत कई लोग शामिल रहे. हर्षा भोगले ने सूर्या की पारी को लेकर एक ट्वीट करते हुए लिखा, “बहुत से लोगों ने सपने में भी ऐसी बल्लेबाजी नहीं की होगी.” इसके अलावा उन्होंने एक और ट्वीट कर लिखा, “मैं बहुत भाग्यशाली रहा हूं कि मैंने कुछ महान खिलाड़ियों को उनकी शक्तियों की ऊंचाई पर देखा है. पिछले एक साल में सूर्या को देखना उस सूची में आराम से बैठता है.”
इसके अलावा पूर्व भारतीय खिलाड़ी वसीम ज़ाफर ने सूर्या की इस पारी के बारे में ट्वीट करते हुए लिखा, “दुनिया में सर्वश्रेष्ठ! और यह हास्यास्पद रूप से आसान दिखता है. अच्छा खेले.” वहीं इरफान पठान ने सूर्या की पारी के बारे में ट्वीट करते हुए लिखा, “सूर्या की रेंज शानदार है.” इसके अलावा वेस्टइंडीज़ के खिलाड़ी शाई होप ने सूर्या की इस पारी की तरीफ में ट्वीट किया.
कोहली और रोहुल ने भी दिए रिएक्शन
इन दिग्गजों के अलावा टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली और केएल राहुल ने भी उनकी पारी पर अपना-अपना रिएक्शन दिया. विराट कोहली ने एक इंस्टा स्टोरी शेयर कर सूर्या की तराफी की. इसके अलावा केएल राहुल ने भी एक इंस्टा स्टोरी शेयर उनकी तारीफ की.
ये भी पढ़ें...