पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान की शादी की सालगिरह की पार्टी का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. इस पार्टी में आमिर खान अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ नजर आ रहे हैं. इसमें आमिर खान के साथ उनकी दोनों एक्स वाइफ भी मौजूद हैं. कुछ लोग आमिर खान को इसके लिए ट्रोल भी कर रहे हैं.


आमिर खान ने अपने 60वें जन्मदिन पर गौरी स्प्रैट के साथ अपने रिश्ते का खुलासा किया. आपको बता दें कि कुछ महीनों पहले ही आमिर खान ने अपनी दूसरी पत्नी से तलाक लिया था. हालांकि तलाक के बाद भी उनके एक्स वाइफ के साथ अच्छे संबंध है, वह कई मौकों पर साथ नजर आए हैं. अब जब आमिर और गौरी का रिश्ता सामने आया है तो पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान की शादी की सालगिरह का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके बाद माना जा रहा है कि इनके रिश्ते की जानकारी उनकी दोनों एक्स वाइफ को पहले से ही थी.


वीडियो में देखा जा सकता है कि इरफान पठान और उनकी पत्नी अपनी शादी की सालगिरह मना रहे हैं. ये वीडियो इसी साल फरवरी का है. आपको बता दें कि इरफान पठान की शादी 4 फरवरी 2016 को हुई थी. 


इस पार्टी में आमिर खान के साथ ना सिर्फ गौरी स्प्रैट हैं बल्कि उनकी दोनों एक्स वाइफ किरण और रीना भी मौजूद हैं. इसके बाद कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं.










इससे फैंस कयास लगा रहे हैं कि आमिर खान ने अपने दोस्तों को बहुत पहले इस रिश्ते के बारे में बता दिया था. अब जब आमिर ने सभी को इस रिश्ते के बारे में बता दिया है तो जरूर दोनों जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले होंगे.