Sania Mirza Retirement: सानिया मिर्ज़ा ने अपने शानदार टेनिस करियर को अलविदा कह दिया है. 5 मार्च 2023 को सानिया ने हैदराबाद के अपने घरेलू मैदान पर करियर का आखिरी मैच खेला और टेनिस से संन्यास का ऐलान कर दिया. सानिया के इस आखिरी मैच को देखने हजारों लोग, नेता, क्रिकेटर्स समेत कई बड़ी हस्तियां मौजूद थीं. सानिया को अब एक और क्रिकेटर इरफान पठान ने भी शुभकामनाएं दी हैं.
इरफान ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए अपना और सानिया का एक वीडियो शेयर किया है. 15 सेकेंड के इस वीडियो के बैकग्राउंड में एक अंग्रेजी गाना अनस्टौपेबल चल रहा है. इरफान ने अपने ट्वीट में सानिया के लिए लिखा है, आप बिल्कुल इसी गाने की तरह अनस्टौपेबल ( कभी न रुकने वाली) हैं. आपकी उपलब्धियों पर हमें काफी गर्व है. असल यात्रा तो संन्यास के बाद शुरू होती है.
इरफान पठान के इस ट्वीट पर सानिया ने जवाब दिया और कहा, समय यू हीं तेजी से पार हो जाता है मेरे दोस्त, आने के लिए आपका शुक्रिया. दरअसल सानिया मिर्ज़ा के सम्मान के लिए 6 मार्च यानी सोमवार को एक इवेंट का आयोजन किया गया था, जिसमें इरफान पठान के साथ-साथ युवराज सिंह और सायना नेहवाल समेत कई बड़ी हस्तियां पहुंची थी.
सानिया के विदाई समारोह में पहुंचे अज़हरुद्दीन और युवराज
सानिया मिर्ज़ा ने करीब दो दशक पहले हैदराबाद के लाल बहादुर टेनिस स्टेडियम से अपना करियर शुरू किया था और 5 मार्च को उन्होंने उसी स्टेडियम में अपने करियर का अंत भी किया. इस मौके पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन और युवराज सिंह के साथ तेलंगाना के खेल मंत्री समेत कई नामी लोग मौजूद थे.
अंतिम मैच से पहले सानिया ने दिया भावुक भाषण
सानिया मिर्ज़ा ने अपने लास्ट मैच खेलने से पहले एक भावुक भाषण दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि, वो इससे अच्छे विदाई की उम्मीद नहीं कर सकती थी. उन्होंने कहा कि 20 सालों तक अपने देश के लिए खेलते रहना मेरे लिए बहुत बड़े सम्मान की बात है. हरेक खिलाड़ी का सपना होता है कि वह अपने देश के लिए टॉप लेवल पर खेले और मैं ऐसा करने में सफल रही. इसके अलावा सानिया मिर्ज़ा ने कहा कि, मैंने टेनिस को भले ही अलविदा कह दिया है, लेकिन मैं भारत और तेलंगाना में टेनिस समेत अन्य खेलों को भी बढ़ावा देने का काम करती रहूंगी.