क्या पाकिस्तान की टी20 विश्व कप की टीम से खुश नहीं हैं बाबर आज़म? PCB ने मामले पर तोड़ी चुप्पी
सोमवार को मुख्य चयनकर्ता मोहम्मद वसीम ने 2021 टी20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम घोषित की थी. टीम की घोषणा होने के बाद ऐसी खबरें आई थीं कि कप्तान बाबर आज़म टीम चयन से खुश नहीं हैं.
![क्या पाकिस्तान की टी20 विश्व कप की टीम से खुश नहीं हैं बाबर आज़म? PCB ने मामले पर तोड़ी चुप्पी Is Babar Azam not happy with Pakistan's T20 World Cup team? PCB breaks silence on the matter क्या पाकिस्तान की टी20 विश्व कप की टीम से खुश नहीं हैं बाबर आज़म? PCB ने मामले पर तोड़ी चुप्पी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/14/6cbeed82609d649b34dd55cf8feb1cdd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Reports of Babar Azam Being Unhappy with T20 World Cup Squad Wrong: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने कहा है कि टीम के कप्तान बाबर आज़म के टी20 विश्व कप की टीम से नाखुश होने की खबरें गलत हैं.
सोमवार को मुख्य चयनकर्ता मोहम्मद वसीम ने अक्टूबर-नवंबर में यूएई में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित की थी. टीम की घोषणा होने के बाद ऐसी खबरें आई थीं कि कप्तान बाबर आज़म टीम चयन से खुश नहीं हैं.
वसीम खान ने पीसीबी की तरफ से जारी की गई प्रेस रिलीज़ में कहा, "हमारे संज्ञान में आया है कि पाकिस्तान राष्ट्रीय टीम के माहौल के बारे में कुछ गलत खबरें चलाई जा रही हैं. आने वाले अंतरराष्ट्रीय दौरों के लिए टीम घोषित की गई है और हमारे कप्तान बाबर आज़म का इसमें पूरा समर्थन था."
उन्होंने आगे कहा, "मंगलवार की दोपहर को कुछ खिलाड़ियों ने पूर्व कप्तान और पीसीबी बोर्ड ऑफ गर्वनर्स रमीज राजा के साथ सकारात्मक बैठक की. यह जरूरी है कि हम लोग मिलकर टीम के साथ रहें, जिससे इनका ध्यान आईसीसी टी20 विश्व कप पर केंद्रित रहे."
हेड कोच और बॉलिंग कोच ने दिया इस्तीफा
गौरतलब है कि पाकिस्तान के पास फिलहाल फुल टाइम कोचिंग स्टाफ नहीं है. टीम घोषित होने के कुछ घंटे बाद ही मुख्य कोच मिस्बाह उल हक और गेंदबाजी कोच वकार यूनिस ने अपने-अपने पदों से इस्तीफा दिया था. इन दोनों की जगह सकलैन मुश्ताक और अब्दुल रज्जाक को अंतिरम बेसिस पर चार्ज दिया गया है. पाकिस्तान टी20 विश्व कप में ग्रुप-2 में है और वो अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को दुबई में भारत के खिलाफ मुकाबले से करेगा.
यह है पाकिस्तान की टी20 वर्ल्ड कप टीम
बाबर आज़म (कप्तान), आसिफ अली, खुशदिल शाह, मोहम्मद हफीज, शोएब मक़सूद, आज़म खान, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इमाद वसीम, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम, शादाब खान, हैरिस रौफ, हसन अली, मोहम्मद हसनैन और शाहीन शाह अफरीदी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)