वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को लेकर सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में वे भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रचार करेंगे.
सोशल मीडिया पर यह मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है. फेसबुक और ट्विटर पर गेल की भगवा कुर्ते और माथे पर तिलक लगाई हुई एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसके साथ कैप्शन लिखा है कि, ''स्टार प्रचारक क्रिस गेल भारत पहुंच चुके हैं और आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी के लिए प्रचार करेंगे.''
क्या है सच्चाई ?
आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलने वाले क्रिस गेल का लोकसभा चुनाव में बीजेपी के लिए प्रचार करने की खबर झूठ है. दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही गेल की यह तस्वीर 'मान्यवर मोहे' के लिए एक एड शूट के दौरान की है.
गेल के अलावा किंग्स इलेवन पंजाब की पूरी टीम ने 'मान्यवर मोहे' के लिए वीडियो शूट कराया था.
इतना ही नहीं यह तस्वीर पीछले साल की है और मान्यवर ने अपने फेसबुक पेज पर भी इस फोटो को शेयर किया है.