नई दिल्ली: साउथ अफ्रीकी दौरे पर वनडे और टी-20 मैचों में शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर सुर्खियों में हैं. दरअसल साउथ अफ्रीका से वापस लौटने के बाद शार्दुल पालघर स्थित अपने निवास पर जाने के लिए लोकल ट्रेन से सफर किया और उस दौरान लोग उन्हें देखकर आश्चार्यचकित थे.


शार्दुल एयरपोर्ट से सीधे अंधेरी आए और उन्होंने वहां से घर पहुंचने के लिए लोकल ट्रेन लिया. टीम इंडिया में चुने जाने से पहले शार्दुल अक्सर लोकल ट्रेन से ही सफर करते थे.'


इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में शार्दुल ने कहा, 'मैं बरसों से लोकल ट्रेन में सफर किया है. टीम में शामिल होने के बाद भी मैं जमीन पर हूं, मुझे कभी कोई चीज परोसी हुई नहीं मिली, हर चीज के लिए मुझे कड़ी मेहनत करनी पड़ी है.


शार्दुल को साउथ अफ्रीका खिलाफ में एक वनडे और दो टी-20 मैचों में खेलने का मौका मिला था. वनडे में शार्दुल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके थे जबकि दो टी-20 मैचों में उन्हें दो विकेट मिला.


शार्दुल भारत के लिए तीन वनडे और दो टी-20 मैच खेल चुके हैं. वनडे में शार्दुल ने पांच विकेट लिए हैं जबकि टी-20 में उनके नाम दो विकेट दर्ज है.


लोकल ट्रेन में सफर के दौरान लोगों को यकीन नहीं हो रहा था कि वही शार्दुल ठाकुर हैं. शार्दुल ने बताया कि ट्रेन में मौजूद कुछ बच्चों ने मेरी फोटो को इंटरनेट पर ढूंढ़ा और फिर मुझसे मिलाया उसके बाद उन्हें यकीन हुआ कि मैं ही शार्दुल हूं.


इसके बाद साथ सफर कर रहे पैसेंजरों ने शार्दुल के साथ सेल्फी भी ली.


शार्दुल ने अपने पूराने दिनों को याद करते हुए कहा, 'एक समय में लोग मुझे मोटा कहकर चिढाते थे और लोगों को लगता था मैं कुछ नहीं कर पाउंगा लेकिन अब उन सबको जवाब मिल गया जो लोग मेरे बारे में ऐसा सोचते थे.'