IPL Tax Free: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) हर साल बीसीसीआई (BCCI) को खूब सारा पैसा कमा कर देती है. स्पॉन्सरशिप से लेकर, ब्रॉडकास्टिंग और लाइव स्ट्रीमिंग राइट्स के अलावा आईपीएल में कमाई के कई अन्य स्रोत हैं. हाल ही में एक आंकड़ा सामने आया कि 2023 सीजन से BCCI को 5 हजार करोड़ से भी अधिक मुनाफा हुआ है. कई हजार करोड़ की कमाई करने वाली यह लीग दुनिया की सबसे अमीर स्पोर्ट्स लीगों में से एक बन चुकी है. मगर क्या आपने कभी सोचा है कि क्या आईपीएल टैक्स रहित है? क्या इस लीग पर कोई टैक्स नहीं लगता?


क्या आईपीएल पर टैक्स लगता है?


सच्चाई यही है कि आईपीएल से होने वाली कई हजार करोड़ की कमाई के लिए बीसीसीआई को कोई टैक्स नहीं देना पड़ता. 2021 में BCCI ने अपनी अपील में मांग उठाई थी कि वो चाहे आईपीएल के जरिए खूब सारा पैसा कमा रहा है, लेकिन उनका क्रिकेट को बढ़ावा देने का उद्देश्य बरकरार है, इसलिए इस लीग को टैक्स से मुक्त करार कर देना चाहिए. इस अपील को इनकम टैक्स एपेलेट ट्राइब्यूनल (ITAT) ने बरकरार रखा था.


इसलिए जब तक BCCI, IPL से होने वाले मुनाफे को क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए इस्तेमाल में ले रहा है तब तक कानूनन इंडियन प्रीमियर लीग टैक्स से मुक्त रहेगी. मगर जहां तक आईपीएल से खिलाड़ियों की कमाई की बात आती है, उस पर टैक्स लगता है.


आईपीएल पर क्यों नहीं लगता टैक्स?


2016-2017 में BCCI को रेवेन्यू डिपार्टमेंट ने तीन कारण बताओ नोटिस भेजे थे. इस नोटिस में बीसीसीआई से पूछा गया कि इनकम टैक्स के अधिनियम 12ए के तहत उसे IPL की कमाई पर टैक्ट क्यों नहीं देना चाहिए? इस संबंध में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ITAT की मुंबई बेंच का दरवाजा खटखटाया था. उस समय रिपोर्ट अनुसार ITAT ने रेवेन्यू डिपार्टमेंट की अर्जी को खारिज करते हुए BCCI के पक्ष में फैसला सुनाया था.


यह भी पढ़ें:


ICC ने बांग्लादेश से छीनी टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी, अब यह देश करेगा आयोजन; हो गया कंफर्म