क्या सिडनी में हार के बाद भी टीम इंडिया के लिए बची है WTC फाइनल को कोई उम्मीद? समझें पूरा गणित
IND vs AUS 5th Test: सिडनी में खेले गए अहम मुकाबले में भारत को 6 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी. WTC फाइनल के लिए भारत को हर हाल में यह सीरीज जीतनी थी.
Team India, WTC Final: दो महीने पहले तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की सबसे बड़ी दावेदार टीम इंडिया की हालत ऐसी होगी किसी ने भी नहीं सोचा होगा. ऑस्ट्रेलिया में पांच मैचों की टेस्ट 3-1 से हारने के बाद भारतीय टीम WTC फाइनल की रेस से बाहर हो गई है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम फाइनल में प्रवेश कर गई है. सिडनी में हार के बाद भारतीय टीम का लगातार तीसरी बार WTC फाइनल में प्रवेश करने का सपना टूट गया.
दक्षिण अफ्रीका ने पहले ही WTC फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया था. अब ऑस्ट्रेलिया भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपिनशिप के फाइनल में पहुंच गई है. इन दोनों टीमों के बीच 11 जून से इंग्लैंड के लॉर्ड्स में खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचा है, लेकिन दक्षिण अफ्रीका पहली बार ट्रॉफी के लिए दावेदारी पेश करेगा.
भारत का सपना टूटा
भारत को WTC फाइनल की उम्मीदों को जीवित रखने के लिए कम से कम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी ड्रॉ करानी थी, लेकिन सिडनी में खेले गए पांचवें व अंतिम टेस्ट मैच में भी टीम इंडिया हार गई. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया ने 3-1 से सीरीज पर कब्जा किया. इससे पहले दो बार टीम इंडिया WTC फाइनल में पहुंची थी, लेकिन दोनों ही बार खिताब जीतने से चूक गई थी.
ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीता सिडनी टेस्ट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेला गया पांचवा टेस्ट मैच तीन दिनों के भीतर खत्म हो गया. इस टेस्ट की पहली पारी में भारतीय टीम सिर्फ 185 रन ही बना सकी थी. हालांकि, इसके बाद गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलिया को 181 रनों पर ही ढेर कर दिया. फिर दूसरी पारी में भारतीय टीम 157 रनों पर ऑलआउट हो गई और ऑस्ट्रेलिया को 162 रनों का लक्ष्य दिया. कंगारुओं ने यह लक्ष्य 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम की. साथ ही लगातार दूसरी बार WTC फाइनल में भी प्रवेश कर लिया.