Jasprit Bumrah: बुमराह को कामयाबी दिलाने वाला एक्शन ही उनकी सबसे बड़ी मुसीबत कैसे बना? शोएब अख्तर ने काफी पहले की थी इसकी भविष्यवाणी
Bumrah Fitness: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फिटनेस इस समय सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बनी हुई है जिसमें उनके अब आगामी IPL 2023 के पूरे सीजन से भी बाहर होने की उम्मीद जताई जा रही है.
Jasprit Bumrah Injury: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जिनकी वापसी की उम्मीद आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के सीजन में की जा रही थी उनके अब पूरे सीजन से बाहर होने का अंदेशा लगाया जा रहा है. इसके अलावा जून महीने में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले में भी उनके खेलने पर संदेह है.
दरअसल पिछले साल जसप्रीत बुमराह को बैक इंजरी होने की वजह से मैदान से बाहर होना पड़ा था. जिस समय उन्हें यह दिक्कत हुई थी को किसी को उम्मीद नहीं थी कि वह इतने लंबे समय तक टीम से बाहर हो जायेंगे. दरअसल अब उनकी इस इंजरी की सबसे बड़ी वजह उनके गेंदबाजी एक्शन को माना जा रहा है जिसकी भविष्यवाणी काफी पहले पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी की थी.
शोएब अख्तर ने जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी एक्शन को लेकर एक चैनल पर चर्चा के दौरान कहा था कि उनकी बॉलिंग फ्रंटल एक्शन पर निर्भर करती है. इस तरह के एक्शन वाले गेंदबाज अपनी पीठ और कंधे से रफ्तार हासिल करते हैं. एकबार जब इस तरह के गेंदबाजी एक्शन वाले गेंदबाजों को बैक इंजरी कि दिक्कत होती है तो उन्हें फिर यह हमेशा के लिए बनी रहती है.
अख्तर ने उस समय इस बात को लेकर अपने बयान में आगाह किया था कि यदि जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड को नहीं संभाला गया तो वह आने वाले 1 से 2 सालों में ही खत्म हो जायेंगे.
साल 2019 से चोटिल होना शुरू हुए जसप्रीत बुमराह
अभी तक के जसप्रीत बुमराह के अंतरराष्ट्रीय करियर को देखा जाए तो उन्होंने शुरुआती 1 से 2 साल काफी शानदार खेल दिखाया और पूरी तरह से फिट भी रहे. उसके बाद साल 2019 में उनकी फिटनेस को लेकर कई दिक्कत सामने आना शुरू हुईं थी. इसके बाद जब स्ट्रेस फ्रेक्चर की समस्या सामने आई तो वह अब तक इस दिक्कत से 3 बार जूझते हुए दिखाई दिए हैं. फिलहाल जसप्रीत बुमराह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अपनी फिटनेस को लेकर लगातार काम कर रहे हैं.
यह भी पढ़े...