Third Or field Umpire Salary Difference: क्रिकेट मैच में अंपायर बहुत अहम होता है. अंपायर मैच में होने वाले फैसले लेता है. अंपायर के बिना कोई भी क्रिकेट मैच ईमानदारी से नहीं हो सकता है. अब जब अंपायर की इतनी अहमितय है, तो उनकी सैलरी भी ज्यादा होती होगी? आपने क्रिकेट में थर्ड अंपायर के बारे में भी सुना होगा. तो आइए जानते हैं कि फील्ड अंपायर और थर्ड अंपायर की सैलरी में कितना फर्क होता है. 


आपको बता दें कि एक क्रिकेट मैच में कुल 4 अंपायर होते हैं, जिसमें 2 अंपायर फील्ड पर नजर आते हैं. बाकी एक अंपायर को थर्ड या टीवी अंपायर और एक को फोर्थ अंपायर कहते हैं. टीवी या थर्ड अंपायर तब फैसला देता है, जब फील्ड अंपायर अपना फैसला उन्हें रिफर कर देते हैं. रन आउट में खासकर टीवी अंपायर फैसला सुनाता है. इसके अलावा अगर बॉलिंग या बैटिंग टीम रिव्यू लेकर फील्ड अंपायर के फैसले को चैलेंज करती है, तब भी थर्ड अंपायर फैसला सुनाता है. 


फील्ड और थर्ड अंपायर की सैलरी में कितना होता है फर्क?


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फील्ड और थर्ड अंपायर की सैलरी में किसी भी तरह का कोई फर्क नहीं होता है. तीनों ही फॉर्मेट में दोनों तरह के अंपायर्स को एक समान सैलरी मिलती है. हालांकि फील्ड अंपायर को पूरे मुकाबले के दौरान खड़ा रहना होता है. 


क्या अंपायरिंग की नौकरी से हो सकते हैं मालामाल


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेस्ट क्रिकेट में अंपायरिंग करने के लिए एक अंपायर को करीब 5000 हजार अमेरिकी डॉलर दिए जाते हैं, जो 4 लाख भारतीय रुपये से ज्यादा हो गए. हालांकि टेस्ट मैच पांच दिन का होता है. इसके अलावा वनडे के मुकाबले में अंपायरिंग के लिए करीब 3000 हजार अमेरिकी डॉलर (करीब 2.5 लाख भारतीय रुपये) मिलते हैं. बाकी टी20 के एक मैच में अंपायरिंग करने के लिए अंपायर्स को करीब 1500 डॉलर (1.25 लाख रुपये) मिलते हैं. सैलरी को देख आप अंदाजा लगा सकते हैं कि अंपायरिंग की नौकरी से आप मालामाल हो सकते हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


काली मिट्टी की पिच, नहीं होगा बाउंस... भारत-बांग्लादेश दूसरे टेस्ट को लेकर आए 5 बड़े अपडेट