श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में 'प्लेयर ऑफ दी मैच' रहे इशान किशन (Ishan Kishan) दूसरे मैच में कुछ खास नहीं कर सके. वह महज 15 गेंद पर 16 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन इससे पहले उनके साथ एक बड़ी घटना घटी. श्रीलंकाई गेंदबाज लाहिरू कुमारा (Lahiru Kumara) की एक बाउंसर उनके हेलमेट पर जा लगी. गेंद इतनी जोर से लगी कि इशान कुछ देर तक मैदान पर ही बैठे रहे.


भारतीय टीम की बल्लेबाजी के दौरान चौथे ओवर में यह वाकिया हुआ. लाहिरू कुमारा अपना दूसरे ओवर की दूसरी गेंद फेंक रहे थे. क्रीज पर सामने इशान किशन खड़े थे. लाहिरू ने 146 किमी/घंटे की रफ्तार के साथ इशान को बाउंसर फेंकी. इशान इस पर पुल शॉट खेलने गए लेकिन चूके और गेंद सीधे उनके हेलमेट पर टकरा गई. इसके बाद इशान हेलमेट उतारकर मैदान पर ही बैठ गए. मेडिकल टीम फौरन दौड़ते हुए उनके पास पहुंची. श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने भी घेरा बनाकर उनका हाल-चाल पूछा. हालांकि कुछ देर बार वह फिर बल्लेबाजी करने लगे.






पारी खत्म होते ही अस्पताल पहुंचे
सिर पर लगी इस गेंद के बाद इशान ने फिर से मैदान तो संभाला लेकिन लाहिरू के ही अगले ओवर में विकेट दे बैठे. अपनी पारी खत्म करने के बाद वह सीधे कांगड़ा के एक हॉस्पिटल पहुंचे. उन्हें पहले ICU में रखा गया. इसके बाद स्कैनिंग हुई और फिर उन्हें नॉर्मल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया.


भारत ने आसानी से जीता दूसरा टी-20
धर्मशाला में हुए इस मैच को टीम इंडिया ने बेहद आसानी से अपने नाम किया. श्रीलंका ने टीम इंडिया को 184 रन का लक्ष्य दिया, जिसे भारत ने 3 विकेट खोकर महज 17.1 ओवर में ही हासिल कर लिया. इस मैच के साथ ही टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ 2-0 की अजेय बढ़त भी बना ली है.


यह भी पढ़ें..


Watch: रूसी खिलाड़ी ने अपने राष्ट्रपति को दिया संदेश, कैमरे पर लिखा- 'No War Please'


खेलों में रूस का बायकॉट शुरू, हमलावर देश के खिलाफ फीफा वर्ल्ड कप 2022 का प्ले ऑफ मैच नहीं खेलेगा पोलैंड