Team India T20 Squad: अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया में जगह नहीं मिलना, एक चौंकाने वाला फैसला था. टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण इस सीरीज में इन दोनों की गैर मौजूदगी ने कई सवाल खड़े किए थे. अब तक तो यह कहा जा रहा था कि ईशान किशन साल भर से टीम इंडिया के साथ ट्रेवल कर रहे थे, इसलिए मानसिक थकावट के कारण वह ब्रेक पर हैं और श्रेयस अय्यर को इंग्लैंड टेस्ट सीरीज को देखते हुए आराम दिया गया है. लेकिन अब इस मामले में एक नया खुलासा हुआ है.


एबीपी नेटवर्क की एक रिपोर्ट के मुताबिक इन दोनों को अनुशासनात्मक आधार पर अफगानिस्तान सीरीज में नहीं चुना गया. दरअसल, ईशान किशन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज से नाम वापस ले लिया था. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में बताया गया था कि ईशान लगातार टीम के साथ ट्रेवल कर रहे थे लेकिन उन्हें केवल तभी प्लेइंग-11 में मौका मिल रहा था, जब कोई अन्य खिलाड़ी सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं होता. इसी कारण से ईशान ने मानसिक थकावट को आधार बताकर बीसीसीआई से ब्रेक मांगा था.


हालांकि इस दौरान देखा यह गया कि ईशान दुबई में पूर्व कप्तान एमएस धोनी के साथ पार्टी मना रहे थे. वह एक पापुलर टीवी क्वीज में भी नजर आए. यही बात चयनकर्ताओं को नाराज कर गई और उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया. खबर तो यह भी है कि इसका अंजाम ईशान को टी20 वर्ल्ड कप में भी भुगतना पड़ सकता है.


श्रेयस ने रणजी मैच खेलने से मना किया, टी20 में जगह नहीं मिली तो बदला फैसला
श्रेयस अय्यर के साथ कहानी थोड़ी अलग है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में श्रेयस चार पारियों में महज 41 रन बना पाए थे. ऐसे में चयनकर्ताओं ने उन्हें रणजी ट्रॉफी में मुंबई की ओर से खेलते हुए फॉर्म तलाशने की सलाह दी थी लेकिन श्रेयस ने इस समझाइश को न मानते हुए आराम फरमाना ज्यादा बेहतर समझा. इसी के चलते उन्हें भी टी20 स्क्वाड में जगह नहीं मिल पाई. हालांकि श्रेयस ने जल्द ही अपनी गलती समझ ली और अब वह 12 जनवरी से शुरू हो रहे रणजी मैच में मुंबई की स्क्वाड में शामिल रहेंगे.


यह भी पढ़ें...


IPL 2024: 22 मार्च से शुरू होगा आईपीएल! WPL की संभावित तारीख भी आई सामने; शेड्यूल पर आम चुनाव का रहेगा असर