ICC ODI Rankings: दोहरा शतक जड़ने वाले ईशान किशन ने लगाई 117 पायदान की छलांग, कोहली को भी हुआ फायदा
Ishan Kishan: ईशान किशन ने तीसरे वनडे मैच में 131 गेंदों पर 210 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. ईशान किशन ने इस पारी के बाद 117 पायदान की छलांग लगाई है.
![ICC ODI Rankings: दोहरा शतक जड़ने वाले ईशान किशन ने लगाई 117 पायदान की छलांग, कोहली को भी हुआ फायदा Ishan Kishan and Virat Kohli's rankings have improved in ICC ODI Rankings here know the news ICC ODI Rankings: दोहरा शतक जड़ने वाले ईशान किशन ने लगाई 117 पायदान की छलांग, कोहली को भी हुआ फायदा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/14/bcc0d4a5b304e7c813417b8474b2f4631671031495966143_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ishan Kishan & Virat Kohli ICC ODI Rankings: बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में ईशान किशन ने दोहरा शतक लगाया था. ईशान किशन ने तीसरे वनडे मैच में 131 गेंदों पर 210 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. इस पारी के बाद ईशान किशन ने आईसीसी वनडे रैंकिंग्स में लंबी छलांग लगाई है. आईसीसी की ताजा रैंकिंग्स में ईशान किशन 37वें स्थान पर पहुंच गए है. दरअसल, ईशान किशन ने इस पारी के बाद 117 पायदान की छलांग लगाई है. वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में शतक लगाने वाले विराट कोहली को भी रैंकिंग्स में फायदा हुआ है.
विराट कोहली को 2 पायदान का फायदा
बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में विराट कोहली ने शतकीय पारी खेली थी. पूर्व भारतीय कप्तान ने 91 गेंदों पर 113 रन बनाए थे. वनडे फॉर्मेट में विराट कोहली का अगस्त 2019 के बाद यह पहला शतक था. बहरहाल, विराट कोहली आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग्स में फायदा मिला है. इस पारी के बाद वह 8वें नंबर पर पहुंच गए है, जबकि इस मैच से पहले वह 10वें नंबर पर थे. इसके अलावा भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर 20वें से 15वें स्तान पर पहुंच गए हैं. वहीं, आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिग्स में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को भी फायदा हुआ है.
गेंदबाजों की रैंकिंग्स में मोहम्मद सिराज को भी मिला फायदा
आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिग्स में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को चार पायदान का फायदा हुआ है. मोहम्मद सिराज अब गेंदबाजों की रैंकिंग्स में 22वें नंबर पर पहुंच गए हैं. जबकि इससे पहले वह 26वें पायदान पर थे. बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन गेंदबाजों की रैंकिंग्स में 8वें नंबर पर पहुंच गए है. इस ऑलराउंडर को एक पायदान का फायदा हुआ है. वहीं, आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लबुछाने पहले पायदान पर हैं. जबकि दूसरे पायदान पर ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ हैं. फिलहाल, मार्नस लबुछाने और स्टीव स्मिथ के बीच 62 रेटिंग प्वॉइंट्स का अंतर है.
ये भी पढ़ें-
INDW vs AUSW: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 173 रनों का लक्ष्य, एलिसी पेरी ने खेली धुंआधार पारी
लखनऊ वालों को मिलेगा IPL 2023 में खेलने का मौका! सुपर जायंट्स पूरा करेगी अपना वादा, 18 को ट्रायल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)