Ishan Kishan Break Silence On Ranji Match: ईशान किशन (Ishan Kishan) के लिए बीते कुछ महीने ठीक नहीं गुज़रे हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी मुकाबला नवंबर, 2023 में खेला था. इसके बाद फिर दक्षिण अफ्रीका दौरे पर विकेटकीपर बल्लेबाज़ को टीम में चुना गया था, लेकिन ईशान ने निजी कारणों का हवाला देते हुए क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला किया था. इसके बाद ईशान ने रणजी मैच खेलने से भी मना कर दिया था, जिसके चलते उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट गंवाना पड़ गया था. अब ईशान ने सारी घटनाओं पर चुप्पी तोड़ी. 


उस वक़्त के भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा था कि अगर ईशान किशन वापसी करना चाहते हैं तो उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना और उसमें परफॉर्म करना पड़ेगा. अब ईशान ने 'इंडियन एक्सप्रेस' से बात करते हुए कहा कि वह रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए सही मानसिक स्थिति में नहीं थे. 


ईशान ने कहा, "मैंने ब्रेक लिया और मुझे लगा कि यह साधारण है. वहां एक नियम है कि अगर आप वापसी करना चाहते हैं तो आपको घरेलू क्रिकेट में परफॉर्म करना होगा. यह सिंपल है. अब मेरे लिए घरेलू क्रिकेट खेलना बहुत अलग था क्योंकि इसका कोई मतलब नहीं बन रहा था. मैं खेलने के लिए सही मानसिक स्थिति में नहीं था और इसी वजह से मैंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक लिया. इसका कोई मतलब नहीं बनता कि आप इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक लेते हैं और घरेलू क्रिकेट खेलने चले जाते हैं. फिर तो आप इंटरनेशनल ही खेलते."


ईशान ने आगे अपनी नाराज़गी जताते हुए कहा, "यह निराशाजनक था. आज मैं यह नहीं कहना चाहता कि सबकुछ ठीक है. यह मेरे लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था. आप बहुत कुछ सहते हैं. मेरे दिमाग में यह सब चलता रहा कि क्या हो गया, क्या होगा, मेरे साथ क्यों. यह सारी चीज़ें तब हुईं जब मैं परफॉर्म कर रहा था."


 


ये भी पढ़ें...


Watch: जसप्रीत बुमराह ने शेयर किया धांसू वीडियो, विराट कोहली के खास शब्दों ने लगा दिए चार चांद, यहां देखें