Ishan Kishan Record: भारतीय ओपनर ईशान किशन का शानदार फॉर्म जारी है. ईशान किशन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में बेहतरीन अर्धशतक बनाया. ईशान किशन ने 64 गेंदों पर 77 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 3 छक्के जड़े. यह ईशान किशन का लगातार चौथा अर्धशतक है. ईशान किशन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में पचास रनों का आंकड़ा पार किया था. इसके बाद वनडे सीरीज के पहले दोनों वनजे मुकाबले में अर्धशतक जड़ा.


वेस्टइंडीज में ईशान किशन का शानदार फॉर्म जारी...


दरअसल, ईशान किशन जिस लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं, उससे वर्ल्ड कप के लिए इस विकेटकीपर बल्लेबाज की दावेदारी बेहद मजबूत है. वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में ईशान किशन ने 46 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद दूसरे मुकाबले में इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 55 गेंदों पर 55 रन बनाए. वहीं, अब सीरीज के तीसरे मुकाबले में एक बार फिर पचास रनों का आंकड़ा पार किया है.






आग उगल रहा है ईशान किशन का बल्ला...


इस तरह ईशान किशन ने वेस्टइंडीज की सरजमीं पर लगातार 3 वनडे मैचों में 3 अर्धशतक बनाकर इतिहास रच दिया है. इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में ईशान किशन ने 34 गेंदों पर 52 रनों की नाबाद पारी खेली थी. उस पारी में ईशान किशन ने 4 चौके और 2 छक्के जड़े थे. वहीं, भारत-वेस्टइंडीज वनडे सीरीज की बात करें तो 2 मैचों के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. भारत ने पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज को हराया. जबकि दूसरे मुकाबले में कैरेबियन टीम ने भारत को हराकर शानदार वापसी की. अब फैंस की निगाहें तीसरे वनडे पर है.


ये भी पढ़ें-


Asia Cup 2023: एशिया कप के लिए तय है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन! रवींद्र जडेजा ने किया बड़ा खुलासा


IND vs WI: क्यों रोहित शर्मा और विराट कोहली को आज प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होना चाहिए?