Ishan Kishan Century: ईशान किशन ने कमबैक कर मचाई तबाही, झारखंड के लिए जड़ा दमदार शतक
Ishan Kishan Buchi Babu Tournament 2024: ईशान किशन ने दमदार कमबैक किया है. उन्होंने बुची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट में झारखंड के लिए शतक जड़ दिया है.
![Ishan Kishan Century: ईशान किशन ने कमबैक कर मचाई तबाही, झारखंड के लिए जड़ा दमदार शतक Ishan Kishan Century For Jharkhand against Madhya Pradesh Buchi Babu Tournament 2024 Ishan Kishan Century: ईशान किशन ने कमबैक कर मचाई तबाही, झारखंड के लिए जड़ा दमदार शतक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/16/a97910d731e9a3dc6f621ca6ad3362711723807437627344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ishan Kishan Buchi Babu Tournament: ईशान किशन ने विस्फोटक कमबैक किया है. वे बुची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट में झारखंड के लिए खेल रहे हैं. ईशान ने मध्य प्रदेश के खिलाफ कप्तानी पारी खेली. उन्होंने 107 गेंदों का सामना करते हुए 114 रन बनाए हैं. ईशान की इस पारी में 10 छक्के भी शामिल रहे. वे बैटिंग के दौरान कई तरह के शॉट खेलते हुए दिखे. ईशान को लेकर फैंस ने सोशल मीडिया पर कई पोस्ट भी शेयर की हैं. उन्होंने लंबे वक्त के बाद डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलना शुरू किया है.
दरअसल ईशान झारखंड के कप्तान हैं. झारखंड और मध्य प्रदेश के बीच शंकर नगर के इंडिया सीमेंट ग्राउंड में मैच चल रहा है. मध्य प्रदेश ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 225 रन बनाए थे. इसके जवाब में झारखंड की टीम बैटिंग कर रही है. उसके लिए ईशान नंबर छह पर बैटिंग करने आए. उन्होंने 107 गेंदों का सामना करते हुए 114 रन बनाए. ईशान की इस पारी में 5 चौके और 10 छक्के शामिल रहे. ईशान 106.54 स्ट्राइक रेट रहा.
ईशान किशन को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से हटा दिया था. वे डोमेस्टिक क्रिकेट में नहीं खेल रहे थे, इसको लेकर बोर्ड में काफी नाराजगी थी. उनके साथ-साथ कई और खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग के लिए घरेलू क्रिकेट में नहीं खेल रहे थे. बोर्ड ने इसको लेकर सख्त रवैया अपनाया. अब भारतीय टीम के अधिकतर खिलाड़ी डोमेस्टिक क्रिकेट में खेल रहे हैं. हाल ही में दिलीप ट्रॉफी 2024 के लिए टीम घोषित हुई है. इसमें शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा और शिवम दुबे समेत कई खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.
अगर ईशान के इंटरनेशनल करियर पर नजर डालें तो वे भारत के लिए 32 टी20 मैच खेल चुके हैं. उन्होंने इस दौरान 796 रन बनाए हैं. ईशान ने 27 वनडे मैचों में 933 रन बनाए हैं. वे इस फॉर्मेट में दोहरा शतक भी लगा चुके हैं. ईशान 2 टेस्ट मैच भी खेल चुके हैं.
ISHAN KISHAN YOU’RE SO ICONIC!!!
— shrey (@slidinjun) August 16, 2024
Ishan Kishan 100 in 86 balls!!#IshanKishan pic.twitter.com/I37dgcnciS
यह भी पढ़ें : Women's T20 World Cup 2024: बांग्लादेश से छिनने वाली है वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी, अब UAE में हो सकता है आयोजन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)