Ishan Kishan: दिलीप ट्रॉफी में ईशान किशन का ताबड़तोड़ शतक, लेकिन क्या टीम इंडिया में होगी वापसी?
Duleep Trophy 2024-25: दिलीप ट्रॉफी में ईशान किशन ने 121 गेंदों पर शतक का आंकड़ा छुआ. लेकिन क्या इस शतक के बाद टीम इंडिया में ईशान किशन की वापसी होगी?
![Ishan Kishan: दिलीप ट्रॉफी में ईशान किशन का ताबड़तोड़ शतक, लेकिन क्या टीम इंडिया में होगी वापसी? Ishan Kishan Century In Duleep Trophy On 121 Balls Here Know Latest Sports News Ishan Kishan: दिलीप ट्रॉफी में ईशान किशन का ताबड़तोड़ शतक, लेकिन क्या टीम इंडिया में होगी वापसी?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/12/27e3cd691f781e641766cdd10cac39171726137143595428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ishan Kishan Century: दिलीप ट्रॉफी में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने शानदार शतक जड़ दिया है. दरअसल, पिछले लंबे वक्त से ईशान किशन भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. इसके अलावा बीसीसीआई ने ईशान किशन का सेन्ट्र्ल कॉन्ट्रेक्ट खत्म कर दिया है, लेकिन यह विकेटकीपर बल्लेबाज डोमेस्टिक मैचों में लगातार रन बना रहा है. दिलीप ट्रॉफी में ईशान किशन ने 121 गेंदों पर शतक का आंकड़ा छुआ. लेकिन क्या इस शतक के बाद टीम इंडिया में ईशान किशन की वापसी होगी? भारतीय टीम में ईशान किशन की वापसी पर संशय बना हुआ है, लेकिन इस बल्लेबाज ने शतक जड़ मजबूत दावा पेश किया है.
शतकीय पारी खेलने के बाद पवैलियन लौटे ईशान किशन
इंडिया-सी के लिए खेलते हुए ईशान किशन ने 126 गेंदों पर 111 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके और 3 छक्के जड़े. ईशान किशन शतकीय पारी खेलने के बाद मुकेश कुमार की गेंद पर बोल्ड आउट हुए. खबर लिखे जाने तक इंडिया-सी का स्कोर 3 विकेट पर 296 रन है. इस वक्त बाबा इन्द्रजीत 131 गेंदों पर 70 रन बनाकर क्रीज पर हैं. जबकि ऋतुराज गायकवाड़ 14 गेंदों पर 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. साईं सुदर्शन ने 75 गेंदों पर 43 रनों का योगदान दिया. जबकि रजत पाटीदार ने 67 गेंदों पर 40 रन बनाए.
- Lost the contract.
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 12, 2024
- Injury.
- Lots of outside noises.
But Ishan Kishan keeps working hard, making runs in each & every opportunity, 2 Hundreds in last 3 games for the star from Jharkhand 👏 pic.twitter.com/XmU1Lc1UBI
इससे पहले इंडिया-बी के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया-सी की शुरूआत अच्छी रही. दोनों ओपनर ने पहले विकेट के लिए 96 रन जोड़े. अब तक इंडिया-बी के लिए मुकेश कुमार सबसे कामयाब गेंदबाज रहे हैं. मुकेश कुमार 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बना चुके हैं. जबकि नवदीप सैनी को 1 कामयाबी मिली है.
ये भी पढ़ें-
Watch: पेरिस पैरालंपिक में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों से मिले पीएम मोदी', देखें किसने क्या गिफ्ट की?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)