ईशान किशन के टीम इंडिया में नहीं होने की गुत्थी और ज्यादा उलझती जा रही है. धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन कहां हैं? ईशान किशन क्यों नहीं खेल रहे हैं? ईशान किशन की टीम इंडिया में वापसी क्यों नहीं हो रही है? ये वो सवाल हैं जिनके जवाब नहीं मिल पा रहे हैं. हालांकि टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने साफ कर दिया है कि ईशान किशन को टीम इंडिया में वापसी करने से पहले कोई मैच खेलना होगा. बावजूद इसके ईशान किशन ने अभी तक झारखंड़ की ओर से कोई रणजी मैच नहीं खेला है. अब इस बात की संभावना बेहद कम नज़र आ रही है कि इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे हुए तीन मैचों में ईशान किशन खेलते हुए नज़र आएंगे.


दरअसल, ईशान किशन को लेकर सारे विवाद की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका दौरे से हुई. मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देकर ईशान किशन ने टीम इंडिया से ब्रेक की मांग की. किशन और ब्रेक मिल गया और वह दक्षिण अफ्रीका से वापस इंडिया लौट गए. ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई कि लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद मौके नहीं मिलने की वजह से ईशान किशन परेशान हैं. हालांकि पहले अफगानिस्तान और फिर इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में ईशान किशन को जगह नहीं दी गई. इसके बाद ईशान किशन के नहीं खेलने पर बहस शुरू हो गई.


किशन के लिए मुश्किल बढ़ी


ईशान किशन के पास टीम इंडिया में वापसी करने का एकमात्र जरिया रणजी ट्रॉफी खेलना है. लेकिन किशन 9 फरवरी को खेले जाने वाले झारखंड के आखिरी मुकाबले में भी टीम का हिस्सा नहीं होंगे. ऐसे में किशन की वापसी का रास्ता और ज्यादा मुश्किल होता जा रहा है. किशन के पास हालांकि टेस्ट सीरीज में खेलने का बेहतरीन मौका था. इस वक्त केएस भरत रन नहीं बना पा रहे हैं. भरत का बाहर होना तय है. लेकिन किशन के नहीं होने के चलते अब ध्रुव जोरेल को डेब्यू का मौका मिल सकता है. किशन हालांकि आईपीएल के जरिए ही अब क्रिकेट के मैदान पर वापसी करते हुए नज़र आ सकते हैं.