ईशान किशन को हॉस्पिटल से किया गया डिस्चार्ज, तीसरे टी20 में खेलने को लेकर जानें क्या है अपडेट
भारतीय टीम के बल्लेबाज ईशान किशन को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वे श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के दौरान चोटिल हो गए थे.
टीम इंडिया के खिलाड़ी ईशान किशन को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वे भारत और श्रीलंका के बीच धर्मशाला में खेले गए दूसरे टी20 मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. लेकिन उनके तीसरे टी20 मुकाबले में खेलने को लेकर अब भी सस्पेंस बना हुआ है. उनके अगले मैच में खेलने को लेकर अभी तक कोई सूचना नहीं आई है.
भारत ने श्रीलंका को धर्मशाला में खेले गए टी20 सीरीज के दूसरे मैच में हरा दिया था. इस मैच के दौरान ईशान किशन चोटिल हो गए थे.वे बैटिंग करने के दौरान लाहिरु कुमारा की तेज बाउंसर गेंद से चोटिल हुए. बॉल उनके हेलमेट में लगी और लगते ही वे नीचे बैठ गए. यह देख मैदान पर टीम इंडिया की फिजियो पहुंचे और हालांकि इसके बाद उन्होंने बल्लेबाजी की.
ईशान को चोट की वजह से अस्पताल भेजा गया था. लेकिन अब उन्हें अस्पताल से छोड़ दिया गया है और वे भारतीय टीम के साथ जुड़ गए हैं. लेकिन उनके अगले मैच में खेलने को लेकर किसी तरह की सूचना नहीं आई है. संभवत: ईशान को आराम दिया जाएगा. ईशान इस मैच में 16 रनों के निजी स्कोर पर आउट हुए थे.
बता दें कि भारत ने टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. टीम इंडिया ने श्रीलंका को पहले लखनऊ में हराया और इसके बाद धर्मशाला में टी20 सीरीज के दूसरे मैच में हराकर सीरीज पर कब्जा किया. इस मैच में श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए भारत 184 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में टीम इंडिया ने श्रेयस अय्यर और रविंद्र जडेजा की तूफानी पारी की बदौलत मैच 17.1 ओवरों में जीत लिया.
यह भी पढ़िए : Womens World Cup 2022: वॉर्मअप मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 2 रन से हराया, हरमनप्रीत ने जड़ा शतक