Ishan Kishan Disclosed Secret Of Jersey Number: टीम इंडिया के धमाकेदार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने अपने जर्सी नंबर के सीक्रेट को लेकर खुलासा किया है. इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें लीजेंड्री एमएम धोनी का ऑटोग्राफ कैसे मिला? बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले ईशान ने यह इसका खुलासा रांची में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले टी20 मैच से पहले किया. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने उनके इस वीडियो को अपने आधकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. जो तेजी से वायरल हो रहा है. 


23 नंबर की जर्सी चाहते थे ईशान


बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में ईशान किशन ने कहा, 'वह 23 नंबर की जर्सी चाहते थे. लेकिन 23 नंबर की जर्सी कुलदीप यादव के पास पहले से थी. इसलिए मैंने जर्सी नंबर के लिए मां से पूछा. उन्होंने कहा, 32 नंबर ले लीजिए. इसलिए मैं 32 नंबर की जर्सी पहनता हूं. ईशान वीडियो में आगे कहते हैं कि मैंने 14 साल की प्रोफेशनल क्रिकेटर बनने के बारे में निर्णय किया. उसके बाद झारखंड शिफ्ट हो गया. मैंने पहले अंडर-19 के लिए खेला. फिर भारत के लिए. मैं भारतीय में शामिल होकर काफी खुश हूं.' 



एमएस धोनी मेरे आदर्श


इस दौरान ईशान किशन ने बताया, 'मेरे आदर्श एसएस धोनी हैं. मैं भी उनकी तरह झारखंड के लिए खेला हूं. मैं वास्तव में उनके पद चिन्हों का अनुशरण करना चाहता था. मैं भी अपनी टीम को मैच जिताना चाहता हूं. एक बात साफ हैं मुझे किसी का डर नहीं है. मुझे हर चुनौती स्वीकार है.' ईशान कहते हैं 'जब मैं 18 साल का था तो मैंने एमएस धोनी से ऑटोग्राफ मांगा. वह मेरे लिए अविश्मरणीय पल था और आज भी है.' इसके बाद वह अपने प्रिय व्यंजन के बारे में बताते हैं कि उन्हें जापानी फूड काफी पसंद है. 


यह भी पढ़ें:


IND vs NZ 1st T20I Live Streaming: भारत-न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कब-कहां और कैसे देखें?


Tahlia McGrath: ऑस्ट्रेलिया की इस ऑलराउंडर को मिला 'महिला T20I क्रिकेटर ऑफ दी ईयर' अवॉर्ड, स्मृति मंधाना समेत इन दिग्गजों को पछाड़ा