MS Dhoni का ऑटोग्राफ देख भावुक हुए ईशान किशन, फैंस से बोले- 'माही भाई के ऊपर नहीं कर सकता', देखें VIDEO
Ishan Kishan: ईशान किशन पूर्व क्रिकेटर एमएस धोनी के एक फैन को ऑटोग्राफ देते हुए भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि मैं माही भाई के ऊपर सिग्नेचर नहीं कर सकता.
Ishan Kishan On His Autograph: बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में दोहरा शतक लगाने के बाद ईशान किशन सुर्खियों में छा गए. उन्होंने अपनी पहली सेंचुरी के तौर पर दोहरा शतक जड़ा. ईशान ने टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत करते हुए 210 रन बनाए थे. वैसे वह आईपीएल में भी कई बार धमाकेदार पारियां खेलकर फैंस का मनोरंजन कर चुके हैं. उनकी फैन फॉलोइंग लाखों में हैं. इस दौरान ईशान का एक फैन के साथ वीडियो वायरल हो रहा है. वह फैंस उनसे ऑटोग्राफ देने के लिए कह रहा है. लेकिन ईशान उसके मोबाइल पर ऑटोग्राफ देने से मना कर रहे हैं. आइए हम आपको इसकी वजह बताते हैं.
माही भाई के ऊपर नहीं कर सकता
दरअसल जो व्यक्ति ईशान किशन से ऑटोग्राफ मांग रहा है वह एमएस धोनी का भी जबर फैन है. ईशान किशन पूर्व क्रिकेटर एमएस धोनी को अपना आदर्श मानते हैं. जिस मोबाइल फोन पर वह फैन ईशान से ऑटोग्राफ देने के लिए कहता है उस पर एमएस धोनी का पहले से हस्ताक्षर है. ऐसे में ईशान का कहना है कि वह माही भाई के ऊपर ऑटोग्राफ नहीं दे सकते. वह कहते हैं कि फोन पर क्या करना? किसी अच्छी चीज पर कर देंगे. फैन कहता है इसी पर कर दीजिए साथ में रहेगा. लेकिन वह कहते हैं कि भाई के सिग्नेचर के साथ मैं क्या करूं. क्योंकि यह माही भाई का सिग्नेचर है उसमें मैं कहां से घुस जाऊं. हालांकि काफी सोच विचार करने के बाद वह मोबाइल फोन पर एक साइड में ऑटोग्राफ दे देते हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
झारखंड टीम का हिस्सा
ईशान किशन मौजूदा समय में झारखंड की रणजी टीम का हिस्सा हैं. केरल के खिलाफ खेले गए पहले मैच में उन्होंने 132 रन की तूफानी पारी खेली थी. हालांकि इस मुकाबले में झारखंड की टीम को हार मिली थी. संजू सैमसन की कप्तानी वाली केरल की टीम ने झारखंड को 85 रन से हराया था. मौजूदा समय में झारखंड अपना दूसरा मैच गोवा के खिलाफ खेल रहा है. इस मुकाबले के लिए झारखंड की प्लेइंग इलेवन में ईशान किशन शामिल नहीं हैं.
यह भी पढ़ें: