Ishan Kishan on 2023's ODI World Cup: मौके को भुनाना तो कोई ईशान किशन (Ishan Kishan) से सीखे. एक मौका मिल और सीधा दोहरा शतक जड़ दिया. बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मैच में ईशान किशन ने सबसे तेज़ दोहरा शतक लगाकर सभी को हैरान कर दिया. उन्होंने इस मैच में 131 गेंदों में 24 चौके और दस छक्कों की मदद से 210 रन बनाए. इस पारी के बाद से ही चारो तरफ उनकी चर्चाएं हो रही हैं. वनडे में इस शानदार पारी को देख अगले साले होने वाले वर्ल्ड कप को लेकर भी चर्चाएं तेज़ हो गई हैं. 


अब 200 किया है तो क्या पता...


इस दोहरे शतक के बाद ईशान से वनडे वर्ल्ड कप को लेकर सवाल किया गया. उनके पूछा गया कि क्या इससे वह विश्व कप की दौड़ में शामिल हो गए हैं? इस पर उन्होंने मज़ेदार जवाब देते हुए कहा, “मुझे नहीं पता, मैं इन सारी चीज़ों के बारे में नहीं सोचता हूं. मैं सिर्फ मौका मिलने पर परफॉर्म कर सकता हूं. मैं बात नहीं करना चहाता. मैं चहाता हूं कि सिर्फ मेरा बल्ला बोले. भले मेरे लिए जगह हो या न हो. अब 200 किया है तो क्या पता.”


इस तरह से बड़े खिलाड़ी बनते हैं


बैटिंग पोज़ीशन के सवाल पर ईशान ने जवाब देते हुए कहा, “बैटिंग पोज़ीशन. मुझे लगता है कि बाकी खिलाड़ी भी अलग-अलग स्थान पर बल्लेबाजी करके आते हैं. एक यंग खिलाड़ी होने के नाते मैं शिकायत और मांग नहीं कर सकता कि आप मुझे किसी खास पोज़ीशन पर बल्लेबाज़ी कराएं. इस लेवल पर यह उन मौकों का उपयोग करने के बारे में है जो आपको दिए जाते हैं. इस तरह से बड़े खिलाड़ी बनते हैं.”



 


इंडिया ने हासिल की सबसे बड़ी जीत 


गौरलतब है कि बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए तीसरे वनडे मैच में भारतीय टीम ने 227 रनों की सबसे बड़ी जीत हासिल की थी. इस मैच में पहले निमंत्रण पर बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम ने 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 409 रन बोर्ड पर लगाए थे. रनों का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम 34 ओवरों में 182 रनों पर सिमट गई थी. 


 


 


 


ये भी पढ़ें...


PAK vs ENG: टेस्ट में टी20 वाली बैटिंग, इंग्लैंड का यह खिलाड़ी 100 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बना रहा रन, 3 टेस्ट में ठोके दो शतक