नई दिल्ली: आईपीएल में कल हुए आरसीबी और गुजरात लायंस के बीच हाई वोल्टेज मुकाबले में कई बड़े खिलाड़ियों ने अपने जौहर दिखाए. गेल ने 38 गेंदों पर 77 रनों की पारी खेली और टी-20 क्रकेट में 10 हजार रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए.



गेल के अलावा गुजरात टीम के ब्रैंडन मैक्कलम ने भी कल शानदार पारी खेली और 44 गेंदों पर 72 रन बनाकर आउट हुए. विराट कोहली ने 50 गेंद पर 64 रनों की पारी खेली और जाधव ने नाबाद रहते हुए 16 गेंद पर 38 रन बनाए.



लेकिन जिस खिलाड़ी ने आरसीबी के कप्तान विराट कोहली के माथे पर बल ला दिया वो थे इशान किशन. गुजरात लायंस के इस खिलाड़ी ने सिर्फ 16 गेंदों पर 39 रनों की तूफानी पारी खेलकर टीम को जीत के बेहद करीब पहुंचा दिया था. इशान ने 243 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 39 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 4 छक्के और दो चौके लगाए.





मैच में जिस वक्त इशान किशन क्रिज पर उतरे, उस समय गुजरात के 14.4 ओवरों में 137 रनों पर 5 विकेट गिर चुके थे. उस समय गुजरात की टीम को जीत के लिए 77 रनों की जरूरत थी वो भी केवल 32 गेंदों में.



आपको बता दें कि इशान ने छठें विकेट के लिए रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर 18 गेंदों पर 28 रन जोड़े. जडेजा 22 गेंदों पर 23 रन बनाकर आउट हो गए, जिसके बाद किशन ने एंड्र्यू टाय के साथ मिलकर दो ओवरों में 26 रन जोड़े. किशन ने 19वें ओवर में 20 ठोक दिए जिसके बाद गुजरात को आखिरी ओवर में 26 रनों की जरूरत थी लेकिन गुजरात ने आखिरी ओवर में सिर्फ 4 रन बनाए जिस वजह से टीम को 21 रनों से हार झेलनी पड़ी.