Ishan Kishan Grabbed His Opportunity With Both Hands: वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के साथ आगामी वनडे वर्ल्ड कप के लिए भी भारतीय टीम ने अपनी तैयारियों को शुरू कर दिया है. इस समय टीम के लिए जो एक बड़ी दुविधा बनी हुई है वह ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर किस खिलाड़ी को शामिल किया जाए. अब यह समस्या दूर होती दिख रही है, जिसमें ईशान किशन ने पिछली कुछ पारियों से खुद को बैकअप ओपनर और विकेटकीपर के विकल्प के तौर पर साबित किया है.
केएल राहुल अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं. वहीं श्रेयस अय्यर के भी अब तक फिट ना होने से मध्यक्रम में ईशान किशन ने खुद को एक विकल्प के तौर पर साबित किया है. वेस्टइंडीज के दौरे पर ईशान के बल्ले से पिछली 3 पारियों में लगातार अर्धशतक देखने को मिले हैं, जिसमें 1 टेस्ट में जबकि 2 वनडे मैचों में आ चुके हैं.
ईशान किशन ने अब तक मिले सभी मौकों का लाभ पूरी तरह से उठाते हुए लगातार रन बनाते हुए दिखाई दिए हैं. वनडे सीरीज में खेले गए अब तक दोनों मुकाबलों में जब उन्हें पारी की शुरुआत करने का मौका मिला तो इसमें भी ईशान ने खुद को साबित करते हुए 52 और 55 रनों की शानदार पारी खेल दी.
पिछले 1 साल में ईशान ने मध्यक्रम में बनाए भारत के लिए सर्वाधिक रन
पिछले 1 साल में भारतीय टीम के मध्यक्रम बल्लेबाजों का प्रदर्शन देखा जाए तो उसमें ईशान किशन का प्रदर्शन सबसे शानदार देखने को मिला है. ईशान ने 584 रन बनाने के साथ 6 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं. इसके बाद लिस्ट में दूसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर हैं जिनके बल्ले से 58.11 के औसत से 523 रन देखने को मिले हैं. वहीं इस दौरान केएल राहुल ने 39.11 के औसत से सिर्फ 352 रन ही बनाए हैं. पिछले एक साल में सूर्यकुमार यादव का सबसे ज्यादा खराब प्रदर्शन देखने को मिला जिन्होंने 12.44 के औसत से सिर्फ 112 रन ही बनाए हैं.
यह भी पढ़ें...
IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ हार के बाद टीम इंडिया पर बरसे फैंस, बोले- विराट और रोहित के बिना...