KL Rahul On Ishan Kishan: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को लेकर तरह-तरह के कयास लग रहे हैं. भारत-अफगानिस्तान सीरीज के लिए ईशान किशन को नहीं चुना गया. लेकिन अब इस विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. दरअसल, ईशान किशन जल्द टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय टीम मैनेजमेंट इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए केएल राहुल के बजाय स्पेशलिस्ट विकेटकीपर के साथ उतरना चाहती है. ऐसे में स्पेशलिस्ट विकेटकीपर के तौर पर ईशान किशन को मौका मिल सकता है.


टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने ईशान किशन के लिए क्या कहा?


भारत-अफगानिस्तान सीरीज से पहले टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने ईशान किशन से जुड़े तमाम सवालों के जवाब दिए. साथ ही उन्होंने बताया कि अफगानिस्तान सीरीज के लिए ईशान किशन का चयन क्यों नहीं किया गया. टीम इंडिया के कोच ने कहा कि बिल्कुल, कोई अनुशासनात्मक मसला नहीं है. ईशान किशन चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे. उन्होंने ब्रेक लेने की बात कही थी, जिसके बाद वह ब्रेक थे. इस पर हमारी बात साउथ अफ्रीका दौरे पर ही हो गई थी. जब उपलब्ध होंगे तो पहले डोमेस्टिक क्रिकेट खेलेंगे, फिर टीम इंडिया में वापसी करेंगे.


केएल राहुल स्पेशलिस्ट बैट्समैन के तौर पर खेलेंगे!


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें टीम मैनेजमेंट चाहती है कि केएल राहुल अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करें. साथ ही विकेटकीपिंग समेत कोई अन्य जिम्मेदारी नहीं मिलें. ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में केएल राहुल स्पेशलिस्ट बैट्समैन के तौर पर खेलेंगे. साथ ही केएल राहुल से कहा गया है कि वह रणजी ट्रॉफी में नहीं खेलें, ताकि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के मद्देनजर इंजरी से बचा सके.


ये भी पढ़ें-


Ishan Kishan: क्यों खतरे में है ईशान किशन का करियर? 25 साल के खिलाड़ी से क्या हुई 'गलती'? यहां मिलेगा हर सवाल का जवाब


2024 T20 World Cup: 'अगर वह एक पैर पर भी खड़े हो जाते हैं तो...', वर्ल्ड कप में ऋषभ पंत को खेलते देखना चाहते हैं सुनील गावस्कर