Ishan Kishan Hungry For International Match: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) इन दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का हिस्सा रहने वाले ईशान किशन को टूर्नामेंट के बाद ब्रेक लेना और बीसीसीआई की बात नहीं मानना काफी महंगा पड़ा. वह काफी वक्त से टीम इंडिया से बाहर हैं. अब ईशान ने अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने की भूख को जाहिर किया.
'टाइम्स ऑफ इंडिया' से बात करते हुए ईशान ने कहा कि उन्हें अंर्राष्ट्रीय मैच खेलने की भूख है. ईशान इन दिनों रणजी ट्रॉफी 2024-25 में खेल रहे हैं और हाल ही में रेलवे के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्होंने शानदार शतक लगाया था. इससे पहले दिलीप ट्रॉफी में ईशान के बल्ले से शतकीय पारी देखने को मिली थी.
बता दें कि ईशान ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच नवंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. इसके बाद ईशान को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए चुना गया था, लेकिन उन्होंने मानसिक थकान का हवाला देते हुए ब्रेक लेने का फैसला किया था. बस फिर इस ब्रेक के बाद ईशान अब तक वापसी नहीं कर सके हैं.
अब ईशान ने वापसी को लेकर कहा, "मैं इस वक्त बहुत भूखा हूं और मुझे पता कि मुझे जब भी मौका मिलेगा तो मैं गेंदबाजों की धुलाई करूंगा. मैं एक इंटरनेशनल मैच के पाने के लिए भूखा हूं."
ईशान किशन का अंतर्राष्ट्रीय करियर
ईशान भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. उन्होंने अब तक 2 टेस्ट, 27 वनडे और 32 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं. टेस्ट की 3 पारियों में उन्होंने 78 रन बना लिए हैं. इसके अलावा वनडे की 27 पारियों में ईशान 42.40 की औसत से 933 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 1 दोहरा शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं. बाकी टी20 इंटरनेशनल की 32 पारियों में उन्होंने 25.67 की औसत और 124.37 के स्ट्राइक रेट से 796 रन बना लिए हैं.
ये भी पढ़ें...
IPL 2025: चेन्नई की रिटेंशन लिस्ट सामने आई! CSK के रहस्यमयी पोस्ट ने मचाया बवाल